10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी सीजन से ठीक पहले कपड़ों पर बड़ा Offer, 45% तक सस्ते में खरीदें ब्रांडेड कपड़े

Festival offer, BlackTree Sale, Mens Wear, Ladies Wear, Clothing, Discount : फेस्टिवल का सीजन चल रहा है, जिसके कारण हर कंपनी कुछ न कुछ ऑफर दे रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्लैक ट्री ने भी अपना सेल निकाला है.

BlackTree Sale, Mens Wear, Ladies Wear, Clothing, Discount : फेस्टिवल का सीजन चल रहा है, जिसके कारण हर कंपनी कुछ न कुछ ऑफर दे रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्लैक ट्री ने भी अपना सेल निकाला है. पिछले सेल में कंपनी ने एक दिन में 8000 से भी ज्यादा टी-शर्ट सेल किया था, जो कस्टमर को बहुत पसंद आया. अतः कंपनी ने कस्टमर की डिमांड को देखते हुए अपनी दूसरी सेल भी लायी है. अभी आर्डर करें.

https://www.myblacktree.com/collections/mens

BlackTree कंपनी ने फर्स्ट टाइम इंडिया के अंदर Italian lycra Fabric को इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें कंपनी का यह दावा है कि इसको पहनने के बाद आपके शरीर का पसीना 90% तक कम हो जाएगा. साथ ही, जितनी बार आप इसे वाश करेंगे उतनी बार इसमें से एक खुशबू निकलेगी, जो आपको हर वक्त तरो- ताजा रखेगी. कंपनी प्रीमियम कलेक्शन पर काम करती है अतः हर बार इसके पास एक जैसे पैटर्न का लिमिटेड प्रोडक्ट होता है, जल्दी बुक करें.

https://www.myblacktree.com/collections/mens

क्या है ऑफर

ब्लैक ट्री आम दिनों में भी भारतीय कस्टमर की जरूरत को समझते हुए एमआरपी से 10% to 45 % तक छूट देती है. लेकिन इस बार कंपनी ने अपना प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए 6 महीने का एक मेम्बरशिप प्रोग्राम चलाया है, जिसमें आप प्रीपेड में अगर कोई प्रोडक्ट बुक करते हैं तो हर दो ऑर्डर के बाद तीसरा ऑर्डर आपको फ्री डिलीवर कराया जाएगा. मतलब अगर आपने कोई टी-शर्ट 1500 में खरीदी, तो दूसरा प्रोडक्ट भी आपको उतनी ही कीमत का खरीदना होगा, जिसके बाद आप जब तीसरा ऑर्डर 1500 के मूल्य का करेंगे तो उसकी डिलीवरी फ्री होगी. यहां आप सेम अमाउंट का कोई प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं जिसके साथ हर ऑर्डर में आपको एक फ्री सरप्राइस गिफ्ट दिया जाएगा.

प्रोडक्ट रिटर्न

आमतौर पर हर कंपनी प्रोडक्ट बेचने के बाद प्रोडक्ट रिटर्न करने में कस्टमर को बहुत परेशान करती है. वहीं, ब्लैक ट्री अपने कस्टमर का बहुत ख्याल रखती है. 30 दिनों के अंदर अगर आप प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो कंपनी आपको 100% पैसा रिटर्न करती है. साथ ही, अगर आप कोई अच्छा सुझाव और प्रोडक्ट में कुछ नयापन देने के लिए कोई अच्छा आईडिया देते हैं तो कंपनी आपको रिटर्न वैल्यू का 10% भी अलग से क्रेडिट देती है. यह सिर्फ सेलेक्टेड नये बदलाव के लिए ही होता है.

मेंस वियर

फ्रेश कलर्स, कंफर्ट फिट शर्ट्स – डेनिम कैजुअल लुक के लिए सबसे आसान चॉइस. टी शर्ट वार्डरॉब का सबसे जरूरी हिस्सा हैं. हम सब डेस्प्रेट हैं हर मौके पर टी शर्ट्स खरीदने के. ट्रेंड्स के साथ साथ टी शर्ट्स में अलग अलग स्लीव्स, पैटर्न्स, सॉलिड्स और कॉलर्स की वजह से अब टी शर्ट लेने के कारण भी कई गुना बढ़ गए हैं.

टी-शर्ट खरीदने के लिए क्लिक करें https://www.myblacktree.com/collections/mens/products/blacktree-red-rush-seamless-fitted-t-shirt

जीन्स, स्नीकर्स के साथ यह लुक एवरीडे ड्रेसिंग, कैजुअल ऑफिस ड्रेसिंग से लेकर पार्टी वियर तक कारगर है.

अभी ऑर्डर करें – https://www.myblacktree.com/collections/mens/products/black-solid-casual-t-shirt

लेडीज वियर

ड्रेसेस – लाइट एंड ब्रीजी ड्रेसेस सरल और एलिगेंट लुक के लिए.

ऑर्डर करें – https://www.myblacktree.com/collections/womens/products/blacktree-polka-dot-dress

इन ड्रेसेस को देख कर पोल्का डॉट, फ्लोरल और एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट्स में चुनाव करना ही आपका एकमात्र चैलेंज होगा. फील लाइक ए बटरफ्लाई – कलरफुल एंड लाइट ऐज अ ब्रीज.

अभी ऑर्डर करें- https://www.myblacktree.com/collections/womens/products/blacktree-yellow-floral-dress

जैकेट्स – हॉट, सेक्सी और हिप – आप और यह फ्लेमिंग रेड जैकेट. अपने अंदर की बॉस लेडी को खुल कर सांस लेने दें. पूरी दुनिया आपके कदम चूमेगी. कौन नहीं चाहता एक क्वीन की तरह फील करना?

आज ही ऑर्डर करें- https://www.myblacktree.com/collections/womens/products/blacktree-red-casual-elegant-formal-office-work-wear-blazer-for-ladies

इनरवियर/लॉन्जरे- फील लाइट इन योर स्किन. अंदर जितना कंफर्टेबल, उतना ही फैशनेबल. घर हो या ऑफिस, सेल्फ कॉन्फिडेंस और एनर्जी लेवल को दोगुना कर देते हैं.

ऑर्डर करें- https://www.myblacktree.com/collections/lingerie1/products/smooth-moves-ultimate-t-shirt-bra

अंतःवस्त्रों के रंग, डिजाइन और फिटिंग आपके मूड का अपलिफ्टर हैं. टीडी इनर वियर ऐज अ सोर्स ऑफ एनर्जी, सोर्स ऑफ कॉन्फिडेंस एंड सोर्स ऑफ सक्सेस!

क्लिक एंड ऑर्डर https://www.myblacktree.com/collections/lingerie1/products/lightly-padded-non-wired-multiway-bra-with-bikini-panty-in-orange-lace

गो डिजिटल विथ माय ब्लैक ट्री ऐप

कोविड के कारण कहीं न कहीं हम शॉपिंग से थोड़ा डरने लगे हैं. इस समय अपने घर की सेफ्टी में शॉपिंग का मजा लेने के लिए अपनी कार को आराम दीजिये और पैसे पेट्रोल में जलाने की बजाय, अपने वार्डरोब को रिस्टॉक कीजिए.

इनर वियर से लेकर ड्रेसेस, टी शर्ट्स तक अपने फैशन को इनसाइड आउट अपग्रेड कीजिए. बहुत जल्द आप घर बैठे माय ब्लैक ट्री कलेक्शन घर ला सकते हैं. डाउनलोड कीजिए माय ब्लैक ट्री ऐप. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.myblacktree&hl=en_IN

ब्लैक ट्री की फ्रेंचाइजी के लिए सम्पर्क करें

कोविड-19 अनलॉक होने के बाद तीज त्यौहारों की दस्तक हो चुकी है. शॉपिंग को मिस कर रहे लोग अब दोबारा स्टोर्स को विजिट करने लग गए हैं. माय ब्लैक ट्री स्टोर फ्रेंचाइजी बन कर मार्केट बाउंस-बैक का फायदा उठाने का परफेक्ट टाइम है. फ्रेंचाइजी के लिए ईमेल करें : info@myblacktree.com फोन नम्बर- 0612-7960890, 022-33492000

Disclaimer:- यह कंटेंट पेड फीचर है और इस लेख में किए गए किसी भी तरह के दावे की पुष्टि या समर्थन प्रभात खबर नहीं करता है. यूजर्स अपने विवेक के आधार पर ही फैसला लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें