Mahatma Gandhi Death Anniversary 2022 Quotes: आज शहीद दिवस है. आज के दिन 30 जनवरी, 1948 ई महात्मा मांधी को पंचतत्व में विलीन हो गए थे. इसी दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी. अत: गांधी जी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस मनाया जाता है. यहां देखें महात्मा मांधी के सुविचार
ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो. ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.