23.5 C
Ranchi
Advertisement

Lipstick Reuse Hacks DIY: आपकी पुरानी लिपस्टिक अब करेगी डबल काम,जानें कैसे

Lipstick Reuse Hacks DIY: पुरानी लिपस्टिक फेंकने की बजाय उसे दोबारा इस्तेमाल करें इन आसान और क्रिएटिव हैक्स से.

Lipstick Reuse Hacks DIY: क्या आपकी फेवरेट लिपस्टिक खत्म होने वाली है या टूटी हुई पड़ी है. अब परेशान होने की जरूरत नहीं. आपकी वही पुरानी लिपस्टिक दोबारा काम आ सकती है वो भी बिल्कुल नए अंदाज में. हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे हैक्स जिनसे आप बना सकती हैं लिप बाम, ब्लश, क्रीम आईशैडो और भी बहुत कुछ. ये हैक्स न सिर्फ पैसे बचाएंगे बल्कि आपके मेकअप किट को भी स्मार्ट और क्रिएटिव बना देंगे.

पुरानी लिपस्टिक से बनाएं नेल पेंट

  • अगर आपके पास हल्के पिंक, रेड या न्यूड शेड की पुरानी लिपस्टिक पड़ी है तो उसे वेस्ट मत करें.
  • एक छोटे ब्रश की मदद से लिपस्टिक को अपने नाखूनों पर हल्के बेस कोट की तरह लगाएं.
  • इसके ऊपर एक लेयर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगा दें.
  • इससे आपके नाखूनों को एक सटल और यूनिक कलर मिलेगा और आपकी पुरानी लिपस्टिक भी फिर से काम आ जाएगी.

लिप बाम बनाएं

  • बची हुई लिपस्टिक को थोड़ा सा वैसलीन या नारियल तेल के साथ मिलाएं.
  • किसी छोटे डिब्बे में डालें और ठंडा होने दें.
  • होठों को नमी भी मिलेगी और हल्का कलर भी

क्रीम ब्लश की तरह करे इस्तेमाल

  • थोड़ी लिपस्टिक अपनी उंगली पर लें और गालों पर हल्के से लगाएं.
  • फिंगर से ब्लेंड कर लें.
  • नेचुरल और ग्लोइंग लुक मिलेगा.

आईशैडो बेस बनाएं

  • न्यूड या पिंक शेड की लिपस्टिक को आंखों की पलकों पर हल्का लगाएं.
  • उस पर पाउडर आईशैडो लगाएं.
  • आईशैडो ज्यादा देर टिकेगा.

Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल

Also Read : Glass Bangles Trend: इन खूबसूरत कांच की चूड़ियों से बनाएं अपने हर लुक को खास, दिखें और भी आकर्षक

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel