16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

June 2022 Festivals and Events Calendar: निर्जला एकादशी, योगा, फादर्स डे समेत जून में हैं ये व्रत त्योहार

June 2022 Festivals and Events Calendar: जून माह में निर्जला एकादशी, मिथुन संक्रांति,आषाढ़ अमावस्या, पर्यावरण दिवस, फादर्स डे जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व एवं विशेष दिवस पड़ेंगे. यहां चेक करें जून 2022 के व्रत-त्योहार, महत्वपूर्ण दिवस कौन सी तारीख और कौन से दिन पर पड़ रहे हैं.

June 2022 Festivals and Events Calendar: सनातन धर्म में ज्येष्ठ और आषाढ़ के माह व्रत एवं पर्वों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. त्योहारों की सटीक तारीखें जानना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए, हम आपके लिए भारतीय कैलेंडर 2022 लाए हैं ताकि सटीक तारीखों को खोजने में आपकी कोशिश आसान हो सके.

जून माह में मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार (June 2022 Festivals and Events Calendar)

जून माह में 11 जून को निर्जला एकादशी, 15 जून को मिथुन संक्रांति और 29 जून को आषाढ़ अमावस्या जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व एवं विशेष दिवस पड़ेंगे.

जून 2022 के व्रत त्योहार (June 2022 Festivals and Events Calendar)

जून माह के व्रत-त्योहार

11 (शनिवार) निर्जला एकादशी

12 (रविवार) प्रदोष व्रत (शुक्ल)

14 (मंगलवार) ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत

15 (बुधवार) मिथुन संक्रांति

17 (शुक्रवार) संकष्टी चतुर्थी

24 (शुक्रवार) योगिनी एकादशी

26 (रविवार) प्रदोष व्रत (कृष्ण)

27 (सोमवार) मासिक शिवरात्रि

29 (बुधवार) आषाढ़ अमावस्या

जून माह में मनाएं जाएंगे ये इवेंट्स (June 2022 Festivals and Events Calendar)

जून माह में त्योहारों के अलावा कई दूसरे इवेंट्स भी मनाए जाएंगे, जिसमें 3 जून को विश्व साइकिल दिवस, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस, 20 जून को फादर्स डे और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाए जाएंगे.

Also Read: Vat Savitri Vrat 2022: कब है वट सावित्री व्रत? जान लें पूजा के दौरान क्या करें, क्या नहीं
जून माह के इवेंट्स (June 2022 Festivals and Events Calendar)

1 जून (बुधवार) विश्व दुग्ध दिवस, माता-पिता का वैश्विक दिवस

2 जून (गुरुवार) तेलंगाना स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स दिवस

3 जून (शुक्रवार) विश्व साइकिल दिवस

4 जून (शनिवार) आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

5 जून (रविवार) विश्व पर्यावरण दिवस

7 जून (मंगलवार) विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

8 जून (बुधवार) विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, विश्व महासागरीय दिवस

12 जून (रविवार) बाल श्रम विरोधी दिवस

13 जून (सोमवार) अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस

14 जून (मंगलवार) विश्व रक्तदाता दिवस

15 जून (बुधवार) विश्व पवन दिवस

17 जून (शुक्रवार) मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय)

20 जून (सोमवार) विश्व शरणार्थी दिवस, फादर्स डे (तीसरा रविवार)

21 जून (मंगलवार) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस, विश्व संगीत दिवस

23 जून (गुरुवार) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

26 जून (रविवार) नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel