26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IRCTC साउथ इंडिया टूर पैकेज, एकसाथ नहीं किस्तों में करें पेमेंट, डिटेल जानें

IRCTC EMI tour package: स्वदेश दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की दक्षिण भारत यात्रा तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै और मल्लिकार्जुन जैसे स्थानों को कवर करेगी. अच्छी बात यह है कि IRCTC ने इस टूर पैकेज के लिए EMI ऑप्शन ऑफर किये हैं.

IRCTC EMI tour package: निजी टूर ऑपरेटरों की तरह, रेलवे पीएसयू आईआरसीटीसी ने अपने विशेष दक्षिण भारत पैकेज की घोषणा की, जहां छुट्टियां मनाने वाले यात्रा से पहले पूरी राशि खर्च किए बिना यात्रा कर सकते हैं और ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं. शुरुआत में, ईएमआई विकल्प केवल तिरुपति यात्राओं के लिए उपलब्ध होगा. यह सुविधा धीरे-धीरे अन्य पैकेजों तक बढ़ाई जाएगी.

टूर पैकेज में कवर होंगी ये जगहें

स्वदेश दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की दक्षिण भारत यात्रा तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै और मल्लिकार्जुन जैसे स्थानों को कवर करेगी. “तिरुपति के लिए इस तीर्थ यात्रा पैकेज का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि इसमें ईएमआई विकल्प होगा. आईआरसीटीसी बंगाल की ओर से पहली बार यह सुविधा दे रहा है.’

आईआरसीटीसी कार्यालय में भरना होगा फॉर्म

इस टूर पैकेज के लिए आपको केवल 3 कोईलाघाट स्ट्रीट पर आईआरसीटीसी कार्यालय में जाना है और एक फॉर्म भरना है और जिस तरह से आप भुगतान करना चाहते हैं उसका उल्लेख करना है. आईआरसीटीसी ने ईएमआई विकल्प के लिए कुछ बैंकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है ताकि जो लोग लंबी यात्राओं की कीमतों को लेकर निराश न हों और अपनी मनपसंद जगह की यात्रा किस्तों में पेमेंट कर आसानी से करें और इस पैकेज को बुक करने के लिए उत्साहित हों.

10 रातें 11 दिन की दक्षिण भारत यात्रा, 

जीजीएम ने कहा कि 10 रातें 11 दिन के दक्षिण भारत यात्रा में स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति 20,900 रुपये, 3AC क्लास में 34,500 रुपये प्रति व्यक्ति और 2AC क्लास में प्रति व्यक्ति 43,000 रुपये की सस्ती कीमत पर तीन श्रेणियां हैं, फिर भी कुछ लोग एक समय में पैसों का भुगतान करने में असमर्थ हो सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए ईएमआई सुविधा काम आएगी. शुरुआती भुगतान करने के बाद, ग्राहक की भुगतान क्षमता के अनुसार किश्त तय की जाएगी.

Also Read: RRB Group D Result 2022 जल्द, बिहार, झारखंड के कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर चेक करें अपना परिणाम
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं फोन

आईआरसीटीसी का तिरुपति के लिए ईएमआई टूर पैकेज, दक्षिण भारत यात्रा 15 से 25 मार्च, 2023 तक होगी. इस संबंध में अन्य जरूरी जानकारी के लिए 24×7 आईआरसीटीसी हेल्पलाइन (8595904082 या 8595938067) पर डायल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें