18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Rose day wishes: रोज डे पर हर गुलाब बोलेगा इश्क की कहानी, ऐसे करें अपने प्यार का इजहार

Happy Rose day 2025 live wishes quotes : रोज डे को प्यार और इश्क के इजहार का खास दिन माना जाता है. इस दिन न सिर्फ फूलों का आदान-प्रदान होता है बल्कि एक हसीन रिश्ते की शुरुआत भी होती है. हर किसी के पास एक मौका होता है अपने प्यार के प्रति मोहब्बत की बारिश करने का. यह जताने का कि वह उसके लिये कितना खास और स्पेशल है. इस खास दिन में प्यार में खोकर एक दूसरे के दिल की गहराईयों तक पहुंचने का मौका मिलता है. ऐसे में अगर आप भी अपने चाहने वालों को मैसेज और शायरी भेजना चाहते है तो prabhatkhabar.com के साथ जुड़े रहे.

लाइव अपडेट

Happy Rose Day Wishes : तुमसे मिलकर, मुझे अब जीने का मतलब समझ आया है

तुमसे मिलकर, मुझे अब जीने का मतलब समझ आया है,
मेरी तन्हाई को तुम्हारे प्यार ने खत्म कर दिया है
तुम हो तो मेरा दिल भी शांति से धड़कता है,
तुम्हारी यादों में खोकर जीता हूं, मैं अपना हर लम्हा
तुमसे प्यार करना एक जादू है, जो कभी खत्म नहीं होता,
तुमसे मिलकर, मेरी दुनिया में रंग भर गए हैं .

Happy Rose Day

Happy Rose Day Wishes : हर रोज तुम्हें देखकर कुछ खास लगता है

हर रोज तुम्हें देखकर कुछ खास लगता है

तेरी आंखों में बसा हर ख्वाब अपना सा लगता है
रोज डे पर प्यार भरी ये दुआ है,
तुम हमेशा मेरे पास रहो और हर खुशी सच्ची हो.

Happy Rose Day

Happy Rose Day Wishes : तेरे चेहरे की मुस्कान ही है

तेरे चेहरे की मुस्कान ही है, मेरी राहों का रौशन,
रोज डे पर तुझसे प्यार बढ़ जाए, दिल में हो तू हमेशा बस

Happy Rose Day

Happy Rose Day Wishes : हर रोज तुम्हें देखकर कुछ खास लगता है

हर रोज तुम्हें देखकर कुछ खास लगता है,
तेरी आँखों में बसा हर ख्वाब अपना सा लगता है
रोज डे पर प्यार भरी ये दुआ है,
तुम हमेशा मेरे पास रहो और हर खुशी सच्ची हो

Happy Rose Day

Happy Rose Day Wishes : रोज डे पर तुमसे मेरी दुआ है बस

रोज डे पर तुमसे मेरी दुआ है बस,
तेरी मुस्कान हमेशा हो कायम,
तेरे होंठों पर रहे खुशी की लहर,
जिंदगी में हो हमेशा प्यार का आलम .

Happy Rose Day

Happy Rose Day Wishes : मेरे दिल में तुम्हारी यादें सजी हैं

मेरे दिल में तुम्हारी यादें सजी हैं,
तुम हो तो दुनिया हर पल हसीन है
तुमसे मिलने के बाद, मेरे ख्वाबों ने आकार लिया है,
मेरी सारी खुशियां अब तुम्हारे साथ हो चली हैं
जब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं,
मेरे चेहरे पर खुद-ब-खुद एक मुस्कान आ जाती है

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: तुमसे बहुत कुछ कहना चाहता हूं

तुमसे बहुत कुछ कहना चाहता हूं
पर शब्द कभी भी तुम्हारे प्यार के सामने छोटे लगते हैं
तुम मेरी दुनिया हो, मेरा असली संसार हो,
मेरे ख्वाबों में बस तुम ही तुम हो
मैं एक ऐसा चांद हूं, जो तुम्हारी यादों में खो जाता है,
मैं एक ऐसा सूरज हूं, जो तुम्हारे बिना बुझ जाता है

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: तुझे सोचकर रात भर जागता हूं

तुझे सोचकर रात भर जागता हूं,
तेरे बिना तो खुद को भी नहीं समझ पाता हूं
तुम्हारी खामोशियां भी मेरी कहानी बन जाती हैं,
तुमसे जुदा होने का ख्याल भी दिल में एक खलिश छोड़ जाता है
तू मेरी दिल की सबसे गहरी ख्वाहिश हो,
तुझे खोकर जीना, अब तो वो खौफ बन चुका है

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: इस रोज डे पर तुझे गुलाब देना चाहता हूं

इस रोज डे पर तुझे गुलाब देना चाहता हूं,
अपने दिल का हर एहसास कहना चाहता हूं
कबूल कर लो इस तोहफे को मेरे सनम,
कि तेरा-मेरा साथ हो हर जनम

रोज डे मुबारक

Happy Rose Day Wishes: मेरे दिल में हर दिन एक नया ख्वाब तुम्हारे लिए आता है

मेरे दिल में हर दिन एक नया ख्वाब तुम्हारे लिए आता है,
तेरे बिना तो दुनिया भी अधूरी सी लगती है
तुमसे मिलने के बाद ही, इस सफर को असल मंजिल मिली है,
तेरी मुस्कान में ही तो, मेरे जीवन का हर रंग मिला है
तुमसे हो रहे इस प्यार को शब्दों में कैसे बांधूं,
तुम मेरी धड़कन हो, मेरा जीना हो तुम .

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: जब भी तुम पास होती हो

जब भी तुम पास होती हो, मैं खुद को खो देता हूं
तुम्हारी हंसी की गूंज मेरे दिल की आवाज बन जाती है
तुम्हारी आंखों में बसी है मेरी दुनिया,
जिंदगी का हर पल अब सिर्फ तुम्हारे ही नाम कर देता हूं
तुमसे जुड़ा हर अहसास, हर पल,
अब मेरी तन्हाई की राहत बन चुका है.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: तेरे बिना दुनिया सुनी लगती है

तेरे बिना दुनिया सुनी लगती है,
तेरी यादों में बसा हर पल जीता हूं मैं
तुझे सोचकर जीता हूं, तुझे याद कर, हर रातें,
हर सवेरा तुझसे ही जुड़ा है, ये सच है, मैं इसे मानता हूं
तुझे चाहकर भी, तेरे बिना जी नहीं सकता,
मेरे ख्वाबों में बसी है, तेरी मुस्कान की कोई पहचान

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: गुलाब के बिना कोई बाग अधूरा,

गुलाब के बिना कोई बाग अधूरा,

तेरे बिना मेरा हर ख्वाब अधूरा.

Happy Rose Day

Happy Rose Day Wishes: गुलाब के बिना कोई बाग अधूरा,

गुलाब के बिना कोई बाग अधूरा,

तेरे बिना मेरा हर ख्वाब अधूरा.

Happy Rose Day

Happy Rose Day Wishes: हर गुलाब में तेरी परछाई है

हर गुलाब में तेरी परछाई है,

हर खुशबू में तेरी रूह आई है

रोज डे पर दिल से कहता हूं,

तूने जिंदगी को जन्नत बनाई है.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: तेरी मुस्कान गुलाब की कली सी

तेरी मुस्कान गुलाब की कली सी,

तेरी बातें शहद की डली सी

रोज डे पर यही कहना है,

तू मेरी जिंदगी की पहली खुशी सी.

Happy Rose Day

Happy Rose Day Wishes: गुलाब से भी खूबसूरत है तेरा प्यार

गुलाब से भी खूबसूरत है तेरा प्यार,

तेरे बिना अधूरा है मेरा संसार।

हैप्पी रोज डे मेरी जान,

तुझसे है मेरा हर रिश्ता खास

Happy Rose Day

Happy Rose Day Wishes: मेरी जिंदगी का हर पल सजाती हो तुम

मेरी जिंदगी का हर पल सजाती हो तुम,

घर को जन्नत बनाती हो तुम

इस रोज डे पर कहना चाहता हूं,

मेरी हर खुशी की वजह हो तुम.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: जब खिले प्यार का गुलाब

जब खिले प्यार का गुलाब,

हर रिश्ता बन जाए लाजवाब.

Happy Rose Day Wishes: गुलाब की पंखुड़ियों से प्यार...

गुलाब की पंखुड़ियों से प्यार का संदेश लाया हूं,

तेरी खुशबू में बसने का अरमान लाया हूं.

हर रंग का गुलाब कुछ कहता है,

लाल प्यार जताता, सफेद विश्वास देता है.

हैप्पी रोज डे 2025!

Happy Rose Day Wishes : फूलों सी खिली मुस्कान...

फूलों सी खिली मुस्कान हो,

सूरज सी चमक बरकरार हो.

यही दुआ है खुदा से हमारी,

तुम सदा हंसते-खिलखिलाते रहो.

हैप्पी रोज डे 2025!

Happy Rose Day Wishes : फूलों सी खिली मुस्कान...

फूलों सी खिली मुस्कान हो,

सूरज सी चमक बरकरार हो.

यही दुआ है खुदा से हमारी,

तुम सदा हंसते-खिलखिलाते रहो.

हैप्पी रोज डे 2025!

Happy Rose Day Wishes : हर धड़कन में गुलाब बसा रखा है

हर धड़कन में गुलाब बसा रखा है,

तेरी यादों का चिराग जला रखा है

मैं तो बस तेरा ही दीवाना हूं

दिल में प्यार तेरा सजा रखा है.

हैप्पी रोज डे 

Happy Rose Day Wishes : रोज डे पर तुझे गुलाब भेज रहा हूं

रोज डे पर तुझे गुलाब भेज रहा हूं,

इसमें अपने प्यार की खुशबू भर रहा हूं

तेरी हर सांस मेरी मोहब्बत की मिठास,

तू ही मेरा ख्वाब, तू ही मेरी आस

हैप्पी रोज डे 

Happy Rose Day Wishes : हर फूल में तेरी याद बसती है

हर फूल में तेरी याद बसती है,

हर महक में तेरी बात बसती है

रोज डे पर तुझे फूलों का तोहफा दूं,

क्योंकि हर सांस में तेरा एहसास बसता है.

हैप्पी रोज डे 

Happy Rose Day Wishes : गुलाब से खूबसूरत तेरा प्यार है

गुलाब से खूबसूरत तेरा प्यार है,

जिसमें बसी मेरी दुनिया सारी है

रोज़ डे पर तुझे गुलाब भेजा है,

इसमें बसी मेरी जान प्यारी है.

Happy Rose Day Wishes : तेरी यादों की महक हर ओर छाई है

तेरी यादों की महक हर ओर छाई है,

दिल में बस तेरी तस्वीर बनाई है

रोज़ डे पर तुझे गुलाब दिया है,

क्योंकि इस दिल ने तुझे अपनाया है.

हैप्पी रोज डे 

Happy Rose Day Wishes : गुलाब की पंखुड़ियों सा कोमल है प्यार तेरा

गुलाब की पंखुड़ियों सा कोमल है प्यार तेरा,

खुशबू से महकता है हर एहसास मेरा

रोज़ डे पर भेजा है तुझ तक गुलाब,

इसमें छुपा है बस तेरा ही ख्वाब.

हैप्पी रोज डे 

Happy Rose Day Wishes : तेरी यादें गुलाब की खुशबू जैसी

तेरी यादें गुलाब की खुशबू जैसी,

तेरा प्यार मेरे दिल की धड़कन जैसी

रोज डे पर तुझे दिल से चाहता हूं

हर जन्म तुझे पाने की ख्वाहिश रखता हूं.

हैप्पी रोज डे 

Happy Rose Day Wishes : तेरी खुशबू से महक उठे मेरी रूह

तेरी खुशबू से महक उठे मेरी रूह,

तेरा प्यार हर दर्द का मरहम है

रोज़ डे पर तुझे यह गुलाब दूं,

जो तुझसे ज्यादा हसीन और कोमल है.

हैप्पी रोज डे 

Happy Rose Day Wishes : प्यार की पंखुड़ियों से बंधा

प्यार की पंखुड़ियों से बंधा, गुलाब प्यारा है,

लाए समेट जिसमें हम आपके लिए दिल हमारा है.

हैप्पी रोज डे

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए.
हम लाएं लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए.

हैप्पी रोज डे 

Happy Rose Day Wishes : प्यार की पंखुड़ियों से बंधा

प्यार की पंखुड़ियों से बंधा, गुलाब प्यारा है,

लाए समेट जिसमें हम आपके लिए दिल हमारा है.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : गुलाब की खुशबू से महक उठे

गुलाब की खुशबू से महक उठे दिल का हर कोना,

तुम्हें मेरी ये शायरी सुनाकर रोज डे मनाऊं मैं

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : गुलाब खिलते रहेंगे तेरी राहों में

गुलाब खिलते रहेंगे तेरी राहों में,

खुशबू बिखरती रहेगी तेरी बाहों में

रोज़ डे की बधाई हो तुझे दिल से,

प्यार बरसता रहे तेरी पनाहों में.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : हर फूल की खुशबू तेरे नाम कर दूं

हर फूल की खुशबू तेरे नाम कर दूं,

हर लम्हा तुझ पर कुर्बान कर दूं

बस यही दुआ है इस रोज़ डे पर,

तुझे खुद से ज्यादा प्यार कर दूं.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : गुलाब जैसा नाजुक एहसास हो तुम

गुलाब जैसा नाजुक एहसास हो तुम,

खुशबू सा महकता जज्बात हो तुम

रोज़ डे पर देता हूं तुझे यह गुलाब,

क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : गुलाब जैसा नाजुक एहसास हो तुम

गुलाब जैसा नाजुक एहसास हो तुम,

खुशबू सा महकता जज्बात हो तुम

रोज़ डे पर देता हूं तुझे यह गुलाब,

क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : गुलाब की तरह तेरी हर बात प्यारी लगे

गुलाब की तरह तेरी हर बात प्यारी लगे,

तेरी हंसी मेरी दुनिया से न्यारी लगे

हर सुबह जब तेरा दीदार हो जाए,

मेरी जिंदगी को जन्नत की सवारी लगे.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : बड़े ही चुपके से भेजा था

बड़े ही चुपके से भेजा था,

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,

कम्बख्त उसकी खुशबू ने

सारे शहर में हंगामा कर दिया.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है

नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है,

समेट हम लाए प्यारा हमारा है,

अब सम्भालों तुम इसको गुलाब पर ही नहीं

हम पर भी हक तुम्हारा है.

Happy Rose Day Wishes : एक खूबसूरत ख्वाब हो आप

एक खूबसूरत ख्वाब हो आप,

दिल को छू जाने वाले एहसास हो आप,

आपको क्या गुलाब दें हम,

गुलाबों में खूबसूरत गुलाब हो आप.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे

आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,

खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,

हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,

आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे.

Happy Rose Day Wishes : मेरी जिदंगी का हसीन ख्वाब हो तुम

मेरी जिदंगी का हसीन ख्वाब हो तुम,

मिले जिंदगी में हजारों मुझे,

पर उन हजारों की भीड़ में

महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं

क्या प्यारा सा उपहार दूं,

कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं

क्या प्यारा सा उपहार दूं,

कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : बड़े ही चुपके से भेजा था
बड़े ही चुपके से भेजा था

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes :  गुलाब देकर मैं

गुलाब देकर मैं तुझसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूं,

तुझे हर जन्म में पाना चाहता हूं

हैप्पी रोज डे 2025

Happy Rose Day Wishes: हर कली की तरह

हर कली की तरह तेरा ख्याल महकता रहे,

मेरी जिंदगी में तेरा प्यार यूं ही चमकता रहे.

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes : ए हसीन मेरा गुलाब कबूल कर

ए हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,

हम प्यार के समंदर में डूबना चाहते है..

हम तुमसे बेइन्तहा इश्क करते हैं,

प्यार के गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते हैं…

Happy Rose Day Wishes: जैसे गुलाब की खुशबू....

जैसे गुलाब की खुशबू फैलती है,

वैसे ही तुम्हारे प्यार और खुशियों से

मेरी दुनिया महकती रहे .

रोज डे की ढेर सारी शुभकामनाएं

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: जैसे गुलाब की खुशबू....

जैसे गुलाब की खुशबू फैलती है,

वैसे ही तुम्हारे प्यार और खुशियों से

मेरी दुनिया महकती रहे .

रोज डे की ढेर सारी शुभकामनाएं

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Wishes: जैसे गुलाब की खुशबू....

जैसे गुलाब की खुशबू फैलती है,

वैसे ही तुम्हारे प्यार और खुशियों से

मेरी दुनिया महकती रहे .

रोज डे की ढेर सारी शुभकामनाएं

हैप्पी रोज डे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें