Happy National Girl Child Day 2021, Wishes, Images, Quotes, Day, Date, Theme, History, Rashtriya Balika Diwas Shubhkamnaye in Hindi: नेशनल गर्ल चाइल्ड डे या राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाने की परंपरा है. पहली बार इसे मनाने की पहल 2008 में हुई थी. महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस हमें बच्चियों के प्रति समाज में फैले असमानताओं और भेदभाव को समाप्त करने का संदेश देता है. इसका उद्देश्य है देश की आधी आबादी को भी समान अधिकार दिलाने का, कुरूतियों को मिटाने का और उन्हें शिक्षित करने के लिए समाज में जागरूकता फैलाना है. आज देश 13वां बालिका दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में देशवासियों को यहां से भेजें शुभकामना भरे संदेश और करें बालिकाओं का सम्मान..
चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है,
बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं
ऐसा कोई काम नहीं,
जो बेटियाँ न कर पाई है
बेटियां तो आसमान से,
तारे तोड़ कर लाई है
लड़की पूछ रही है कि
कब तक जीना शर्तों पे तेरे,
उड़ने दो हमें खुले गगन
नाजुक से है कुछ ख्वाब मेरे.
होंगी जिस घर में बेटियाँ यारो
उस का माहौल ख़ुशनुमा होगा
- अभिषेक कुमार अम्बर
ख़ून अपना बेच कर आया है इक मजबूर बाप
बेटियों के हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए
- अब्बास दाना
Posted By: Sumit Kumar Verma
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए