मुख्य बातें
International Women’s Day, Essay, Speech, Bhashan, Lekh, Mahila Diwas, Importance, Significance, 08 March 2021: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 मार्च यानी सोमवार को. विश्व महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने के पीछे एक मात्र उद्देश्य है महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान की भावना उत्पन्न करना तथा उन्हें पुरुषों के समान अधिकार दिलवाना. इस दिवस को दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है. विभिन्न संस्थानों दफ्तर कॉलेज स्कूल आदि जगहों पर इस दिन क्विज कंपटीशन, भाषण, लेखन, स्पीच प्रतियोगिताएं व सेमीनार समेत अन्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में आइए महिला दिवस (Mahila Diwas) के अवसर पर आप भी यहां से तैयार करें भाषण, स्पीच के एक से बढ़कर एक फॉर्मेट…
