Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes, Guruparv Ki Subhkamnaye Images, Messages, Quotes, Status: सिख समुदाय के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती 20 जनवरी 2021 को मनायी जाएगी. इस अवसर पर भारतीय सिख समुदाय के लोग उन्हें याद व सम्मान करते हैं. उनके विचारों को युवा पीढ़ी से अवगत करवाते हैं. आपको बता दें कि इस वर्ष गुरु गोविंद जी का 354वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में इस मौके पर आप भी उनके प्रेरणा दायक विचारों को अपने जीवन में अपनाए. अपने रिश्तेदारों, प्रियजनों व दोस्तों को भेजें गुरु गोविंद सिंह जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं...
आशीर्वाद मिले सबको गुरु का
गुरु गोबिंद सिंह की कृपा हो
घर-घर छाए खुशहाली
हो जाये सबकी जिंदगी निराली
गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि
भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,
तो चलिए उनके कहे शब्दों का अनुसरण करके उनका जन्मदिन मनाएं..
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती
गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन मुझे जग से कौन तार.
आप ही है वो जो लोगों को,
करा दे खुशियों के वारे न्यारे.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021 की बधाई.
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी!!
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!!!
गुरु गोविन्द सिंह जी के सद्कर्महमे सदा दिखाएँगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए काम बन जाएँगे…
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊँ..
श्री गोविंद सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन्
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखायेंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे,
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
हो लाख-लाख बधाई आपको गुरु गोविन्द सिंह का
आशीर्वाद मिले आपको ख़ुशी का जीवन से
रिश्ता हो ऐसा दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जब कोई व्यक्ति अपने भीतर से स्वार्थ उन्मूलन करता है
तो वह अपने अंदर सबसे बड़ा आराम और
स्थायी शांति कि अनुभूति करता है.
भै काहू को देत नहि,
नहि भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है
आपको गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की
बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां
ईश्वर ने मनुष्य को इसलिए जन्म दिया है,
ताकि वे संसार में अच्छे कर्म करें,
और बुराई से दूर रहें
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021