19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Father’s Day 2023 Wishes:सर पर पिता का हाथ … इस फादर्स डे अपने डैड को यहां से भेजें बधाई

Happy Father's Day 2023 Wishes, Images, Messages, Quotes, Greetings, Status, SMS, Shayari: आज यानी 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है, तो इस खास दिन पर अपने पापा को कोई छोटा सा गिफ्ट देकर या फिर उनके लिए सबसे अच्‍छा मैसेज लिखकर उन्‍हें फादर्स डे विश करना तो बनता है.

Happy Father’s Day 2023 Wishes:खुशियों से भरा हर

खुशियों से भरा हर पल होता है,

ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,

मिलती है कामयाबी उन को

जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!

Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes: है समाज का नियम भी

है समाज का नियम भी ऐसे पिता सदा गम्भीर रहे,

मन में भाव छुपे हो लाखों, आंखों से न नीर बहे!

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:अपने पापा को आज मैं

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?

तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा….

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं.

हैप्पी फादर्स डे

Happy Father’s Day 2023 Wishes: पिता हारकर बाज़ी

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!

Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes: पिता की आंख थोड़ी
पिता की आंख थोड़ी अलग हुआ करती हैं
अश्क भी नहीं बहाती
फिर भी दर्द कहा करती हैं!
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  मैंने पिता के प्यार से बड़ा
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  क्या कहूं उस पिता

क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  चाहे कितने अलार्म लगा लो

चाहे कितने अलार्म लगा लो,
सुबह उठने के लिए पापा की एक आवाज़ ही काफ़ी है.
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  जहां दुनियां के प्यार में मतलब

जहां दुनियां के प्यार में मतलब की मार है,
वहीं पिता के गुस्से में छिपा उनका प्यार है
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  क्या कहूं उस पिता के बारे में

क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में …
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  न मजबूरियां रोक सकीं,

न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  अपने पापा को आज

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  मेरे होठों की हंसी मेरे

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है.
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  पिता के बिना जिंदगी वीरान

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है.
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है.
Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes:  एक बात हमेशा याद

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं हैॉ
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
Happy Father’s Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें