13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Engineer’s Day 2022 Quotes: इंजीनियर्स डे को बनाएं खास इन स्पेशल कोट्स के साथ

Engineer’s Day 2022 Quotes: आज यानी 15 सितंबर को ‘राष्ट्रीय अभियन्ता दिवस‘ (National Engineers Day) मनाया जा रहा है. ये दिन सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वर्या का जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. तो इस दिन आप अपने इंजीनियर दोस्तों और रिश्तेदारों को प्यार भरे कोट्स भेजकर बताएं कि वो हैं वो कितने खास हैं

 Engineer’s Day 2022 Quotes: जब आप जानना चाहते

 “जब आप जानना चाहते हैं कि चीजें वास्तव में कैसे काम करती हैं, तो उनका अध्ययन करें जब वे अलग हो रहे हों.”
विलियम गिब्सन

Engineer’s Day 2022 Quotes: आर्किटेक्चर वहीं से

“आर्किटेक्चर वहीं से शुरू होता है जहां इंजीनियरिंग खत्म होती है.”
वाल्टर ग्रोपियस

Engineer’s Day 2022 Quotes: जब आप जानना चाहते

 “जब आप जानना चाहते हैं कि चीजें वास्तव में कैसे काम करती हैं, तो उनका अध्ययन करें जब वे अलग हो रहे हों.”
विलियम गिब्सन

Engineer’s Day 2022 Quotes: सभी इंजीनियरों को

 “सभी इंजीनियरों को इंजीनियर दिवस की शुभकामनाएं. हम आपके महान विचारों और नवाचारों को सलाम करते हैं जिन्होंने वास्तव में हमारे जीवन को बदल दिया है.”

Engineer’s Day 2022 Quotes: कोई भी देश अपने इंजीनियरों

“कोई भी देश अपने इंजीनियरों के बिना अधूरा है. हैप्पी इंजीनियर्स डे”

Engineer’s Day 2022 Quotes: हर कोई कहता है कि इंजीनियरिंग

“हर कोई कहता है कि इंजीनियरिंग पार्क में चलने जैसी आसान चीज है. लेकिन, केवल इंजीनियर ही जानते हैं कि इस पार्क को जुरासिक पार्क कहा जाता है. हैप्पी इंजीनियर्स डे.”

Engineer’s Day 2022 Quotes: छठे दिन भगवान समझ गए कि

“छठे दिन भगवान समझ गए कि वह सब कुछ नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने इंजीनियरों को बनाया. सभी इंजीनियरों को हैप्पी इंजीनियर्स डे.”

Engineer’s Day 2022 Quotes: दुनिया हमें नहीं बदल सकती

  “दुनिया हमें नहीं बदल सकती, लेकिन हम दुनिया को बदल सकते हैं !! हमारे पास किताबें नहीं हैं, लेकिन दिमाग में क्रांतिकारी विचार हैं!”

Engineer’s Day 2022 Quotes: इंजीनियर वे व्यक्ति होते हैं

“इंजीनियर वे व्यक्ति होते हैं जो अपनी कलम और दिमाग से दुनिया की खोज करते हैं.”

Engineer’s Day 2022 Quotes: इंजीनियरिंग केवल 45 विषयों

“इंजीनियरिंग केवल 45 विषयों का अध्ययन नहीं है, बल्कि यह बौद्धिक जीवन का नैतिक अध्ययन है. हैप्पी इंजीनियर्स डे!”

Engineer’s Day 2022 Quotes: सॉफ्टवेयर कलात्मकता और

 “सॉफ्टवेयर कलात्मकता और इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन संयोजन है.” बिल गेट्स

Engineer’s Day 2022 Quotes: आप वह हैं जो अपने दिमाग

“आप वह हैं जो अपने दिमाग और रचनात्मकता के साथ कुछ भी बना सकते हैं क्योंकि आप एक इंजीनियर हैं. आपको इंजीनियर दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं.”

Engineer’s Day 2022 Quotes: आशावादी के लिए

 “आशावादी के लिए, गिलास भरा हुआ है. निराशावादी के लिए, गिलास आधा खाली है. इंजीनियर के लिए, गिलास जितना बड़ा होना चाहिए उससे दोगुना है.”

Engineer’s Day 2022 Quotes: बचपन में जो खिलोने को तोड़कर

“बचपन में जो खिलोने को तोड़कर खुश होता है असल में वही बड़ा होकर इंजिनियर बन सकता है.”

Engineer’s Day 2022 Quotes: एक अच्छा इंजिनियर वही है जो

  “एक अच्छा इंजिनियर वही है जो किताबी ज्ञान को वास्तविक रूप दे पाए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें