मुख्य बातें
Happy Dussehra 2020, Wishes Images, Photos, Quotes : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है दशहरा या विजयादशमी. इसे नवरात्र के 10वें दिन मनाने की परंपरा है. नवरात्रि में जिस तरह देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है. ठीक उसी तरह विजयादशमी पर भगवान राम की जीत का जश्न मनाया जाता है. इस दिन राम जी द्वारा रावण और उसके भाई कुंभकर्ण और बेटे मेघनाद के पुतले जलाने की परंपरा है. साथ ही साथ महिषासुर के खिलाफ देवी दुर्गा के विजय का प्रतिक भी है आज का दिन. ऐसे में आइये अपनों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं..
