27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Father’s Day 2023: जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाएगा फादर्स डे, ऐसे हुई थी इसकी शुरुआत

Father’s Day 2023 history and significance: इस बार फादर्स डे 18 जून को मनाया जा रहा है. इस दिन बच्चे अपने पिता को अहसास दिलाते हैं कि वो उनके लिए कितने खास हैं. फादर्स डे का दिन पिता के बलिदान, मेहनत, प्यार और त्याग की भावना के प्रति कृतज्ञ होने का दिन है.

Father’s Day 2023 history and significance:  फादर्स डे हर साल जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है.  इस बार फादर्स डे 18 जून को मनाया जा रहा है. इस दिन बच्चे अपने पिता को अहसास दिलाते हैं कि वो उनके लिए कितने खास हैं. फादर्स डे का दिन पिता के बलिदान, मेहनत, प्यार और त्याग की भावना के प्रति कृतज्ञ होने का दिन है. आज हम आपको यहां बताएंगे की फादर्स डे मनाने की शुरूआत कैसे हुई थी, और इसे जून माह के तीसरे रविवार को मनाने की वजह क्या है.

ऐसे हुई फादर्स डे की शुरूआत

साल 1909 में एक अमेरिकी लड़की सोनोरा स्मार्ट डोड (Sonora Smart Dodd) ने पिता के सम्मान के लिए एक विचार का प्रस्ताव रखा. कई स्थानीय पादरियों ने इस विचार को स्वीकार किया, और 19 जून, 1910 को सोनोरा स्मार्ट डोड द्वारा स्पोकेन, वाशिंगटन में पहला फादर्स डे समारोह मनाया गया. 1930 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, डोड ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्सव को बढ़ावा देना शुरू किया. इसमें उसे व्यापारिक समूहों टाई निर्माता, तम्बाकू पाइप और पिता के लिए अन्य पारंपरिक उपहार की मदद मिली.

19 जून 1910 को पहली बार मनाया गया था फादर्स डे

19 जून 1910 में पहली बार अमेरिका में फादर्स डे (Fathers Day 2022) मनाया गया था. सोनोरा स्मार्ट डॉड ने इसकी शुरुआत की थी. दरअसल सोनोरा स्मार्ट डॉड की मां नहीं थीं और उनके पिता ने ही उन्हें मां-बाप का प्यार दिया. अपने पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देखकर सोनोरा स्मार्ट डॉड ने सोचा कि एक दिन पिता के नाम भी होना चाहिए. इसके बाद 19 जून को उन्होंने पिता दिवस मनाया. 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इसे फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की. इसके बाद 1972 से अमेरिका में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाने लगा. अमेरिका में इस दिन आधिकारिक छुट्टी भी होती है.

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है?

दुनिया भर में लोग fathers डे को पिता को धन्यवाद देने, सम्मानित करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के अवसर के रूप में इस दिन को मनाते हैं. इस दिन बच्चे अपने डैड को उनका सबसे लोकप्रिय तोहफा देते हैं और उन्हें खास महसूस कराने की कोशिश करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें