Exam Tips: एग्जाम का सीजन अब स्टार्ट हो चुका है. परीक्षा को लेकर अक्सर बच्चे और उनके माता-पिता तनाव में आ जाते हैं. माता-पिता की बहुत अधिक उम्मीद भी बच्चों में तनाव को बढ़ा सकता है. अक्सर यह भी देखा जाता है कि बच्चे एग्जाम की तैयारी अच्छे से करते हैं पर एग्जाम में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं हो पाता है. इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे सही से टाइम मैनेज नहीं करना, कैसे उत्तर लिखें या फिर एग्जाम हॉल में नर्वस हो जाना. इन सभी चीजों का असर रिजल्ट पर पड़ता है. अगर आप भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या फिर आपके बच्चों को भी यह समस्या है तो यह आर्टिकल आपके काम की है. एग्जाम में सही प्लानिंग अपनाने से आपके बच्चे का रिजल्ट अच्छा होगा. तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
टाइम मैनेज करना सीखें
बच्चों को समय का सही इस्तेमाल करने की सीख पैरेंट्स को शुरुआत से देनी चाहिए. एग्जाम के समय में टाइम को मैनेज करना सबसे जरूरी है. अगर आप टाइम का सही इस्तेमाल करते हैं तो आप पर प्रेशर कम बनेगा. सबसे पहले आप एग्जाम में आए सवालों को अच्छे तरीके से पढ़ें. किसी भी प्रश्न पर ज्यादा देर समय नहीं दें. अगर कोई सवाल मुश्किल लग रहा है तो उसे उस समय छोड़ दें और बाकी के सवालों को सॉल्व करें. आप बाद में उस मुश्किल सवाल को हल करने की कोशिश करें. आपने टाइम को सवाल के अंकों के हिसाब से बांटने की कोशिश करें . कम मार्क्स के प्रश्न पर ज्यादा समय नहीं खर्च करें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे को बनाना चाहते हैं टॉपर, रूटीन में इन टिप्स को तुरंत अपनाएं
यह भी पढ़ें: Success Tips: कामयाबी चूमेगी आपके कदम, तुरंत छोड़ दें ये आदतें
आंसर लिखने की कला
कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे अच्छे ढंग से पढ़ाई तो कर लेते हैं पर एग्जाम में नंबर नहीं आ पाते हैं. इसका कारण आंसर लिखने की कला का नहीं आना है. अगर आप अपने आंसर को अच्छे तरीके से प्रेजेंट कर पाएंगे तो आपके नंबर भी बढ़ेंगे. आपको अपने जवाब को अलग हिस्सों में बांटने की जरूरत है और पॉइंट में लिखने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें: Exam Tips: परीक्षा में अव्वल आएगा आपका बच्चा, इन तरीकों को करें फॉलो