Doormat Cleaning Tips For Diwali: गंदे और पुराने दिख रहे डोरमैट को बनाएं एकदम नए जैसा, सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स

Doormat Cleaning Tips For Diwali, (AI Image)
Doormat Cleaning Tips For Diwali: दिवाली पर पूरे घर की सफाई हो गई लेकिन अब तक घर के फ्लोर कार्पेट्स और डोरमैट को साफ नहीं किया तो यहां दिए गए क्लीनिंग टिप्स आपको बेहद काम आएंगे. इन्हें फॉलो कर आप आसानी से गंदे पुराने दिख रहे डोरमैट को नए जैसा चमका सकते हैं.
Doormat Cleaning Tips For Diwali: दिवाली आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए है. इस समय अधिकतर घरों में सफाई खत्म होने वाली होगी. अक्सर दिवाली की सफाई में लोग घर के फर्नीचर, इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज जैसे टीवी, फ्रीज की सफाई सबसे पहले करते हैं. हर बार घर के कपड़े, पर्दे और कार्पेट्स जैसी चीजों को सबसे आखिर में एक साथ साफ किया जाता है. ऐसे में अगर आपने भी घर के मेन दरवाजे पर मौजूद डोरमैट को अब तक साफ नहीं किया तो, यह क्लीनिंग टिप्स आपके लिए है. वेसे तो लोग ज्यादातर इसे वॉशिंग मशिन में धोना पसंद करते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हाथों की मदद से आप कैसे आसानी से गंदे डोरमैट को नए जैसा चमका सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डोरमैट को साफ करने का आसान तरीका.
डोरमैट की सफाई कैसे करें?
डोरमैट को साफ करने से पहले उसे अच्छे से झाड़े ताकि उसके ऊपर जमी धूल और मिट्टी अलग हो जाए. इसे जमीन पर तेजी से एक दो बार पटके जिससे बिना मेहनत के अधिकतर धूल इसमें से निकल जाए. इसके लिए झाड़ू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे इसमें चिपके बाल और गंदगी आसानी से बाहर आ जाए.
डोरमैट को साफ करने के लिए क्या इस्तेमाल करें?
अक्सर घरों में डोरमैट की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता जिस वजह से एक साथ बहुत सारी धूल इसमें जम जाती है और यह बिल्कुल गंदा काला सा दिखने लगता है. इसे अच्छे से साफ करने के लिए एक बाल्टी में गरम पानी डालकर थोड़ा डिटर्जेंट डालकर मिलाएं और डोरमैट को डाल दें. इसे लगभग एक से दो घंटे के लिए भिगोकर रख दें. बाद में इसे ब्रश की मदद से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Wardrobe Cleaning Tips: दिवाली की सफाई में अलमारी को न करें नजरअंदाज, सफाई के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स
डोरमैट में लगे दाग-धब्बे कैसे हटाएं?
अक्सर घर के फर्श पर कुछ गिर जाए तो लोग शॉर्टकट में डोरमैट से ही पोछकर साफ कर देते है जिसे लंबे समय तक साफ नहीं किया जाए को दाग हो जाता है. इसे साफ करने के लिए आप दाग वाली जगह पर कपड़े धोने वाले साबून को लगाएं और ब्रश से रगड़ कर साफ करें. अगर तब भी दाग जाए तो नींबू और सिरका का घोल लगाकर ट्राई कर सकते हैं.
डोरमैट कैसे सुखाएं?
इसे साफ करने के बाद एक्सट्रा पानी निचोड़ कर सिधी धूप में सुखाएं. हालांकि जैसे ही यह सुख जाए तो इसे धूप से हटा दें नहीं तो इसका रंग फिका पड़ सकता है.
डोरमैट को महीने में कितनी बार धोना चाहिए?
डोरमैट को महिने में 2 से 3 बार जरूर धोना चाहिए. इससे यह साफ सुथरा रहता है और एक बार में ज्यादा गंदा नहीं होता है.
क्या डोरमैट को वॉशिंग मशीन में साफ कर सकते हैं?
हां आप डोरमैट को वॉशिंग मशीन में भी साफ कर सकते हैं. लेकिन यह पुरी तरह से डोमरैट के फैबरिक पर भी निर्भर करता है.
डोरमैट पर जमे जिद्दी दाग कैसे हटाएं?
डोरमैट पर जमे जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप गुनगुने गर्म पानी में नींबू और सिरका का घोल बनाकर तैयार कर सकते हैं.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




