Eagle Lessons: जिंदगी में ऊंची उड़ान भरने की चाह रखने वाले लोग अक्सर मेहनत और साधनों पर ध्यान देते हैं, लेकिन एक चीज जिसे नजरअंदाज कर दिया जाता है, वह है विजन. प्रकृति में बाज ही ऐसा पक्षी है, जिसकी पहचान उसकी तेज नजर और दूर तक देखने की क्षमता से होती है. यही वजह है कि बाज कम उड़ता है, लेकिन जब उड़ता है तो लक्ष्य तक पहुंचकर ही रुकता है. आज हम इस लेख में जानेंगे कि कैसे हम बाज की तरह विजन बनाना सीख सकते हैं.
लक्ष्य पर टिकी रहती है बाज की नजर
बाज उड़ते समय आसपास के शोर, दूसरे पक्षियों या अनावश्यक हलचल से प्रभावित नहीं होता. उसकी नजर सिर्फ अपने शिकार पर टिकी रहती है. यही गुण इंसान को भी सीखना चाहिए. काम, करियर या जीवन के किसी भी लक्ष्य में जब तक ध्यान भटकता रहेगा, सफलता दूर ही रहेगी.
ऊंचाई से देखने की आदत
बाज हमेशा ऊंचाई से चीजों को देखता है. ऊपर से देखने पर पूरा परिदृश्य साफ नजर आता है. इसी तरह जीवन में छोटी समस्याओं से ऊपर उठकर सोचने की आदत विकसित करनी चाहिए. जब इंसान हालात को व्यापक नजरिये से देखता है, तब समाधान खुद-ब-खुद सामने आने लगते हैं.
Also Read: जानिए वो 5 कारण, जिसके कारण PCOS बन जाता है रिश्ता टूटने की वजह
भीड़ में नहीं, अकेले उड़ता है बाज
बाज झुंड में उड़ना पसंद नहीं करता. वह अपनी राह खुद चुनता है. इससे हमें यह सीख मिलती है कि हर फैसला भीड़ देखकर नहीं, बल्कि अपने लक्ष्य और विवेक के आधार पर लेना चाहिए. जीवन में कई बार अकेले लिए गये फैसले ही बड़ी सफलता का कारण बनते हैं.
सही मौके का इंतजार करता है
बाज बिना वजह ऊर्जा बर्बाद नहीं करता है. वह सही समय और सही मौके का इंतजार करता है. हमें उसी तरह धैर्य रखकर जल्दबाजी से बचना चाहिए. नहीं तो निर्णय अधिक प्रभावी होते हैं और नुकसान की संभावना कम रहती है.
तूफान से न डरें
जब मौसम खराब होता है, तब भी बाज हवा के तेज झोंकों का इस्तेमाल ऊंची उड़ान भरने के लिए करता है. हमें भी जीवन में आने वाली कठिनाईयों से न डरके, उस परिस्थियों में आगे बढ़ना चाहिए. क्योंकि जीवन में आने वाली मुश्किलें भी इसी तरह अवसर बन सकती हैं, बशर्ते नजर कमजोर न पड़े. संकट में ही इंसान की सोच और विजन की असली परीक्षा होती है.
Also Read: How to Eat Curd: सर्दियों में दही खाने का सही तरीका क्या है? जानें फायदे, सावधानियां और सही समय

