28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Comfortable Footwear: ये फुटवेयर हैं स्टाइलिश और आरामदायक

Comfortable Footwear: अगर आप भी अब तक ऐसे फुटवेयरस पहनती हैं, जो आपके पैरों को तकलीफ पहुंचते हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ फुटवेयर डिजाइनस दिए जा रहे हैं, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ पहनने पर आरामदायक भी लगते हैं.

Comfortable Footwear: फुटवेयरस हमारे स्टाइल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन कई बार जब हम स्टाइलिश फुटवेयर की तरफ जाते हैं, तो हम ये भूल जाते हैं कि फुटवेयरस के स्टाइलिश होने के साथ उनका आरामदायक होना भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि फुटवेयर के आरामदायक ना होने के कारण चलने में तो समस्या होती ही हैं और साथ ही यह पैरों और एड़ियों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को भी न्योता देते हैं, इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि जब किसी भी फुटवेयर का चुनाव किया जाए तो फैशन से जुड़े पक्षों के साथ, उसके आरामदायक होने या ना होने से भी जुड़े पक्षों पर गौर किया जाए. अगर आप भी अब तक ऐसे फुटवेयरस पहनती हैं, जो आपके पैरों को तकलीफ पहुंचते हैं, तो इस लेख में ऐसे कुछ फुटवेयर डिजाइनस दिए जा रहे हैं, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ पहनने पर आरामदायक भी लगते हैं.

स्टाइलिश लोफर्स

16 1
Credit-istock
16 2
Credit-istock
16 3
Credit-istock

अगर आप ऐसे फुटवेयरस की तलाश में हैं, जो देखने में स्टाइलिश और पहने जाने पर आरामदायक लगे तो, आप स्टाइलिश लोफर्स ट्राइ कर सकते हैं, ये लोफर्स फ्लैट और हील्स दोनों प्रकार के होते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार आप इसका चुनाव कर सकते हैं.

Also read: Rangoli Design: विश्वकर्मा पूजा पंडाल की शोभा बढ़ा देंगे ये रंगोली डिजाइन

Also read: Dengue Prevention: डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए घर पर आसानी से बनाएं ये 3 प्राकृतिक स्प्रे

सेंडल्स

16 4
Credit-istock
16 5
Credit-istock
16 6
Credit-istock

अगर आप सेंडल्स पहनना पसंद करती हैं, तो यहां पर कुछ ऐसे सेंडल्स के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो दिखने में सुंदर है और पैरों के लिए भी आरामदायक हैं, इस प्रकार के सेंडल्स आपकी एड़ियों को भी आराम देंगे.

क्रॉक्स

Istockphoto 591446364 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1339970205 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 2162460267 612X612 1
Credit-istock

अगर आप किसी ट्रेंडिंग फुटवेयर की तलाश कर रहे हैं तो क्रॉक्स एक ऐसा फुटवेयर है, जो फैशन में भी है और काफी आरामदायक भी है. अगर आप ट्रेंडिंग फैशन को फॉलो करने वाली हैं, तो ये क्रॉक्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

Also read: Skin Care Tips: बिना महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए, ग्लोइंग स्किन दिलाएंगे ये स्क्रब

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें