34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Ashtami 2025 Wishes: मां महागौरी की कृपा से दूर हो… इस दुर्गा अष्टमी भेजें परिवार और दोस्तों को ये खास संदेश

Durga Ashtami 2025 Wishes: चैत्र नवरात्रि के त्योहार को पूरे उमंग के साथ मनाया जा रहा है. नवरात्रि के अष्टमी तिथि का खास महत्व माना जाता है. इस दिन देवी माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत रखते हैं और माता की पूजा करते हैं. इस खास मौके को और भी खास बनाएं इन संदेशों के साथ.

Chaitra Navratri Durga Ashtami 2025 Wishes: चैत्र महीने में मनाया जाने वाला नवरात्रि का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. 5 अप्रैल को नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. अष्टमी तिथि को नवरात्रि में महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन देवी के स्वरूप माता महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और माता की आराधना और उपासना करते हैं. इस शुभ दिन आप भी अपने परिवार, रिश्तेदारों और जानने वालों को ये संदेश जरूर भेजें. 

  • मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले आपको अपार, जीवन में हो खुशियां बारंबार.

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • मां दुर्गा की कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाए.

शुभ अष्टमी! 

  • महाष्टमी के पावन अवसर पर आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो. दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
  • मां शक्ति आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि लाए.

दुर्गा अष्टमी की मंगलमय बधाई!

  • शक्ति की देवी मां दुर्गा आपके जीवन को उजाले से भर दें.

दुर्गा अष्टमी की बधाई!

Navratri Wishes
Durga ashtami 2025 wishes: मां महागौरी की कृपा से दूर हो… इस दुर्गा अष्टमी भेजें परिवार और दोस्तों को ये खास संदेश 4
  • इस अष्टमी मां करें सबका कल्याण, मिलें सुख-शांति और सच्चा सम्मान.

शुभ अष्टमी!

  • इस दुर्गा अष्टमी, मां दुर्गा हर बुराई से आपकी रक्षा करें.

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • मां दुर्गा के चरणों में हो सच्चा समर्पण, तभी मिलेगा सच्चा जीवन दर्शन.

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • मां महागौरी की कृपा से दूर हो सारे दुख और संकट.

शुभ अष्टमी!

  • देवी का आशीर्वाद सदा बना रहे आपके जीवन में.

दुर्गा अष्टमी की मंगलमय बधाई!

  • हर घर में हो मां का वास, मिटे दुख, मिले प्रकाश.

शुभ अष्टमी!

Navratri Wishes 2
Durga ashtami 2025 wishes: मां महागौरी की कृपा से दूर हो… इस दुर्गा अष्टमी भेजें परिवार और दोस्तों को ये खास संदेश 5
  • मां की पूजा करें सच्चे मन से, तो कृपा होती है हर क्षण से.

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • शुभ हो यह महाष्टमी, पावन हो हर दिन तुम्हारा.

शुभ अष्टमी!

  • अष्टमी की पूजा से दूर हो जीवन की हर अंधकार.

दुर्गा अष्टमी की मंगलमय बधाई!

  • दुर्गा अष्टमी पर मां शक्ति से पाएं नई दिशा.

दुर्गा अष्टमी की मंगलमय बधाई!

  • मां का आशीर्वाद आपको सदा जीवन पथ पर सफलता दे.

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Recipe: चैत्र नवरात्रि पर आसानी से तैयार करें मावा पेड़े का भोग

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025 Wishes: श्रीराम के आदर्शों को अपनाएं… इस रामनवमी भेजें ये संदेश और मंगलकामनाएं

  • मां के प्रेम में शक्ति है, जो सब कुछ बदल सकती है. 

शुभ अष्टमी!

  • इस अष्टमी पर हो शुभ संकल्प और सत्कर्मों की शुरुआत.

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • शक्ति की देवी करें दुखों का विनाश,

आपके जीवन में आए खुशियों की बरसात

दुर्गा अष्टमी की मंगलमय बधाई!

  • शक्ति, भक्ति और प्रेम का हो संग,

मां दुर्गा भरें जीवन में उमंग. 

शुभ अष्टमी!

Navrarti Wishes
Durga ashtami 2025 wishes: मां महागौरी की कृपा से दूर हो… इस दुर्गा अष्टमी भेजें परिवार और दोस्तों को ये खास संदेश 6
  • मां के चरणों में मिले सुख-शांति अपार,

अष्टमी का यह पर्व लाए खुशियां हजार

 दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • मां दुर्गा की कृपा से संवर जाए जीवन,

हर पल हो मंगल, हर दिन हो पावन

दुर्गा अष्टमी की मंगलमय बधाई!

  • दुर्गा अष्टमी का पावन अवसर है आया,

मां का आशीर्वाद सबके जीवन में छाया. 

शुभ अष्टमी!

यह भी पढ़ें: Ram Navami Rangoli Design: रामनवमी के शुभ अवसर पर बनाएं ये सुंदर और आसान रंगोली डिजाइन


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel