Wedding Gifts Ideas: शादी का मौका दो लोगों का मिलन होने के साथ खुशियां और प्यार बांटने का भी समय होता है. शादी के कार्ड घर में आने के साथ मन में ये भी ख्याल आता है कि गिफ्ट में क्या दिया जाए? हर कोई सोचता है ऐसा गिफ्ट देना जो यादगार हो, काम में आए और जिसे पाकर दूल्हा-दुल्हन खुश हो जाए. आज इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं शादी के लिए बेस्ट और यूनिक गिफ्ट आइडियाज, जिन्हें आप अपने ऑप्शन लिस्ट में रख सकते हैं.
कुशन गिफ्ट करें
अगर आपके पास दूल्हा-दुल्हन दोनों की फोटो है तो आप कपल की एक-दो अच्छी फोटो चुनें और उस फोटो को कुशन पर प्रिंट करवाएं. इसे गिफ्ट करने से दूल्हा-दुल्हन आपके गिफ्ट को हमेशा याद रखेंगे.
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
शादी के दिन गिफ्ट में आप नाम, शादी की तारीख या कपल की फोटो के साथ बनवाए गए आइटम जैसे मग या चैन दे सकते हैं. यह गिफ्ट कपल के लिए हमेशा यादगार बना रहता है क्योंकि इसमें खास पर्सनल टच होता है.
यह भी पढ़ें: Anniversary Gift Ideas For Husband: शादी की सालगिरह पर पति को दें प्यार भरा तोहफा, देखें गिफ्ट आइडियाज जो इस दिन को बना देंगे यादगार
फूलों का गुलदस्ता
फूल हर किसी को बहुत पसंद होता है. शादी के दिन अगर आपके पास टाइम कम है तो आप फूलों के दुकान में जाकर गुलदस्ता खरीदकर कपल्स को गिफ्ट कर सकते हैं.
कैश या गिफ्ट वाउचर
अगर आप पक्का नहीं जानते कि कपल को क्या पसंद आएगा तो कैश या वाउचर गिफ्ट करना बेस्ट रहेगा. इससे कपल अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार शॉपिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Anniversary Gift Ideas For Wife: शादी की सालगिरह को बनाएं और भी खास, पत्नी को गिफ्ट करें ये चीजें, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

