Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की हो सकती है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके इस नन्हें से घर के चिराग के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम काफी ज्यादा ट्रेंडी और यूनिक तो हैं ही बल्कि साथ ही इन नामों के जो अर्थ हैं वे भी बेहद ही खूबसूरत हैं. जब आप अपने बेटे के लिए इनमें से कोई सा भी एक नाम चुनेंगे तो जो भी इन्हें सुनेगा एक बार तारीफ जरूर करेगा. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इनके अर्थ भी जानते हैं.
आपके बेटे के लिए ट्रेंडी और यूनिक नाम
- श्लोक: इस नाम का अर्थ होता है संस्कृत में लिखे गए मंत्र.
- सार्थक: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा व्यक्ति जो हमेशा उद्देश्य के साथ रहता है
- विभव: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो पूरे ब्रह्माण्ड का ख्याल रखता है.
- सिद्धांत: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो परंपराओं और दर्शन में भरोसा रखता है.
- हर्षिल: इस नाम का अर्थ होता है आनंद से भरा हुआ व्यक्ति.
- तनीश: इस नाम का अर्थ होता है महत्वाकांक्षी व्यक्ति.
- प्रांशु: यह भगवान विष्णु के कई नामों में से एक है.
- दिविज: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो स्वर्ग से आया हो
- पार्थ: महाभारत में वीर योद्धा अर्जुन को इस नाम से बुलाया जाता था.
- आरव: इस नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण और चमक.
- कियांश: इस नाम का अर्थ होता है प्रतिभाओं से भरा हुआ.
- तेजस: इस नाम का अर्थ होता है चमक और प्रकाश.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम