ePaper

Baby Names: नन्हे-मुन्ने बच्चे के लिए चुनें ये खूबसूरत और अर्थपूर्ण नाम

24 Jan, 2026 4:20 pm
विज्ञापन
baby name

baby (AI Image)

Baby Names: अपने बच्चे के लिए तलाश कर रहे हैं नाम तो इस आर्टिकल में देखें बेटे और बेटी के लिए नाम की लिस्ट.

विज्ञापन

Baby Names: किसी भी व्यक्ति के जीवन में नाम बहुत महत्वपूर्ण होता है. नाम से ही व्यक्ति को जाना जाता है. हर माता-पिता अपने बच्चे के लिए खास नाम चुनना चाहते हैं. जब घर में कोई नन्हा मेहमान आता है तो ये पल पेरेंट्स के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए खास होता है. बच्चे का जन्म खुशी भरा पल होता है और छोटे बच्चे की मासूमियत हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. बच्चे का जन्म खुशियों के साथ कई जिम्मेदारी भी लेकर आता है. माता-पिता के कंधों पर बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी भी आती है. बच्चे के जन्म के बाद बारी आती है नाम रखने की. अगर आप भी अपने बच्चे के लिए नाम की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने लाडले बेटे या लाडली बेटी के लिए चुन सकती हैं. 

बेटे के लिए नाम की लिस्ट (Baby Names For Boys)

  • प्रकाश – जो उजाला फैलाए, रोशनी
  • विभोर– आनंदित, उत्साहित, खुशियों और उत्साह में डूबा हुआ
  • अर्चित– पूज्य, सम्मानित.
  • शिखर– उच्चतम बिंदु.
  • अनुराग– प्रेम, स्नेह, लगाव
  • प्रियांश– प्रिय का अंश, जो प्यारा हो
  • मनोहर– आकर्षक, सुंदर और मन को आनंदित करने वाला
  • प्रेम– प्यार.

बेटी के लिए नाम की लिस्ट (Baby Names For Girls)

  • मोहिनी– मोहक, आकर्षक.
  • प्रियंका– प्रिय, प्यारी.
  • परिधि– सीमा, घेरा.
  • सौम्या– कोमल 
  • तृप्ति– संतोष, पूरी संतुष्टि, इच्छाओं की पूर्ति.
  • तमन्ना– इच्छा, आकांक्षा, मनोकामना.
  • चेतना– जागरूकता.
  • दिप्ति– चमक, प्रकाश, रोशनी.

यह भी पढ़ें: Baby Names Starting With Letter R: यहां देखें बच्चे के लिए R अक्षर से शुरू होने वाले नाम और उनके हिन्दी अर्थ

यह भी पढ़ें: Modern Indian Baby Names With Meaning: अपने नन्हे मेहमान के लिए चुनें मॉडर्न और यूनिक नाम,हर कोई पूछेगा अर्थ

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Sweta Vaidya

लेखक के बारे में

By Sweta Vaidya

लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें