17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan फैशन के मामले में आज भी हैं शहंशाह, इस ब्रांड के जूते पहनते हैं सुपरस्टार

#80saalbemisaalbachchan फैशन और जूतों की बात हो तो अमिताभ बच्चन और इनका पूरा परिवार महंगे कपड़ों और जूतों पहनने के लिए भी जाना जाता है. अमिताभ बच्चन ज्यादातर रॉयल किस्म के गूची के जूते पहनना पसंद करते हैं.

#80saalbemisaalbachchan : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह माना जाता है. बॉलीवुड के महानायक फिल्मों के अलावा फैशन के मामलों में भी शहंशाह माने जाते हैं. इनके लुक और स्टाइल को लेकर आज भी देश और विदेशों में चर्चा होती है. फैशन और जूतों की बात हो तो अमिताभ बच्चन और इनका पूरा परिवार महंगे कपड़ों और जूतों पहनने के लिए भी जाना जाता है. अमिताभ बच्चन ज्यादातर रॉयल किस्म के गूची के जूते पहनना पसंद करते हैं.

Undefined
Amitabh bachchan फैशन के मामले में आज भी हैं शहंशाह, इस ब्रांड के जूते पहनते हैं सुपरस्टार 7
Also Read: Amitabh Bachchan के हेयर स्टाइल के लोग दीवाने, खुद पोस्ट शेयर कर किया बड़ा खुलासा

अमिताभ बच्चन पर्दे से लेकर बाहर की दुनिया में उम्र को मात देते आएं हैं. कल यानी 11 अक्टूबर को उनका 80वां जन्मदिन है. लेकिन आज भी अपने फैशन को बरकरार रखे हैं. चाहे पार्टी हो या मॉर्निंग वॉक, बिग बी (Big B) का अलग लुक लोगों को बेहद पसंद आता है. हाल ही में जब वे अपनी बेटी श्वेता बच्चन के रैंप वॉक कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां भी वो आकर्षण का केंद्र बन गए.

Undefined
Amitabh bachchan फैशन के मामले में आज भी हैं शहंशाह, इस ब्रांड के जूते पहनते हैं सुपरस्टार 8
मॉकसन शूज (Moccasins)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन को मॉकसन शूज बेहद पसंद है यह एक प्रकार के डेरस्किन या अन्य नरम चमड़े से बनें सपाट जूते हैं. यह अमेरिकी भारतीयों द्वारा पहना जाने वाला परंपरागत जूता है. स्टाइल एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह के शूज हमेशा प्रचलन में हैं. ये लोफर्स से काफी मिलता-जुलता है.

Undefined
Amitabh bachchan फैशन के मामले में आज भी हैं शहंशाह, इस ब्रांड के जूते पहनते हैं सुपरस्टार 9
Also Read: रियल ही नहीं बल्कि रील लाइफ में भी परफेक्ट पिता हैं अमिताभ बच्चन, यकीन नहीं होता तो देखें ये फिल्म गूची के शूज (GUCCI)

बच्चन साहब को गूची के शूज बेहद पंसद है. गूची के मोजरी स्टाइल की शूज वो अक्सर पहनते नजर आएं है. इनके फैशन में शहंशाह वाली लुक को लोग खूब पसंद करते हैं. ये शूज कुर्ती पजामा पर ज्यादा सूट करता है.

Undefined
Amitabh bachchan फैशन के मामले में आज भी हैं शहंशाह, इस ब्रांड के जूते पहनते हैं सुपरस्टार 10
ट्रेंडी शूज में अमिताभ बच्चन

एक कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन अरामदेह सफेद पजामा के साथ एक स्टेटमेंट कुर्ता पहना था. इस लुक में सुपरस्टार अधिकतर दिनजर आते हैं. ये स्टाइल इनका एक प्रकार से पहचान बन चुकी है. इनका ये लुक देखकर लग रहा कि इनको यूं ही नहीं शहंशाह कहा जाता है.

Undefined
Amitabh bachchan फैशन के मामले में आज भी हैं शहंशाह, इस ब्रांड के जूते पहनते हैं सुपरस्टार 11
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel