A name personality traits and love life: क्या आप जानते हैं की नाम का पहला अक्षर आपके बारे मै बहुत कुछ बताता है. जिन व्यक्तियों का नाम “A” अक्षर से शुरू होता है, उनके ऊपर सूर्य देव की प्रमुख कृपा होती है और उन्हीं का प्रभाव दृष्टिगोचर मुख्य रूप से होता है.
यदि ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो यह अक्षर कृतिका नक्षत्र के अंतर्गत आता है जोकि पुनः सूर्यदेव का ही नक्षत्र है.इस प्रकार सूर्य देव का विशेष प्रभाव इस अक्षर से शुरू होने वाले लोगों पर देखा जाता है. आज हम A नाम के लड़के/लड़कियों का प्रेम जीवन कैसा होता है, उनकी लव लाइफ कैसी होती है, और उन्हें कैसा पार्टनर मिलता है.
Also Read: नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है A नाम वाले लोगों का स्वभाव
A नाम वाले लोग मेष राशि के अंतर्गत आते हैं जिसके स्वामी मंगल देव हैं और मंगल देव सूर्य देव के मित्र भी हैं लेकिन दोनों ही ग्रह अग्नि तत्व होने के कारण गर्म प्रवृत्ति के हैं इसलिए अधिकांश रूप से इस अक्षर से जिन लोगों का नाम “A” लेटर से शुरू होता है, उनमें पित्त तत्व की वृद्धि देखी जाती है और उनमें नेतृत्व की कुशल क्षमता जन्मजात होती है.
Also Read: नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है A नाम वाले लोगों का स्वभाव
अगर आपका नाम अंग्रेज़ी के ए अक्षर से शुरू होता है, तो आप प्यार में पारदर्शिता के इच्छुक होते हैं. अपने प्यार की ख़ातिर कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन आप उतने रोमांटिक भी नहीं होते हैं. हां, एक बात और, आप प्यार में फ़ायदा-नुक़सान देखने से भी नहीं चूकते.
अगर हम बात करते है A नाम वालों की लव लाइफ से बारे मै तो आपको यह बता दे कि ये अपनी मर्जी से पार्टनर चुनना पसंद करते है. अगर इन्हे पार्टनर मिल जाती है तो यह उसके साथ रिलेशन में आते है, अगर नहीं मिलती हैं तो यह लोग किसी के साथ रिलेशन में नहीं आते है. जिसकी वजह से इनकी जोड़ी बन जाती है. A नाम वालों लोग चेहरे की खूबसूरती को ज्यादा तवज्जो देते हैं.
जिनका नाम ‘ए’ से आरंभ होता है, वे लोग प्यार तो करते हैं लेकिन उन्हें बनावटी प्यार नहीं पसंद. प्यार भी इन्हें सीधा चाहिए, उस तक पहुंचने के लिए फ्लर्ट करने या रोमांटिक होने जैसे काम नहीं करते ये लोग. अगर इन्हें कोई फ्लर्ट पार्टनर मिल जाए, तो लव लाइफ खराब हो जाती है.