मुख्य बातें
Punjab Kings vs Mumbai Indians, IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में बुधवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 200 के ऊपर का लक्ष्य हासिल कर पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की मुंबई अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गयी है, जहां पहले पंजाब थी. मुंबई ने 9 में से पांच मुकाबले जीते हैं. मुंबई के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि उनका स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट गया है. सूर्या ने बुधवार को 31 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 41 गेंद पर 75 रन बनाये और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभायी.
