मुख्य बातें
IPL 2023, Royal Challengers Bangalore; रविवार दो अप्रैल को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत के साथ तिलक वर्मा के नाबाद 84 रनों की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये. जवाब में आरसीबी ने सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक के दम पर 16.2 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया. विराट कोहली ने 82 और डुप्लेसिस ने 73 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
