मुख्य बातें
CSK vs KKR Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेकॉप स्टेडियम में केकेआर ने एमएस धोनी की टीम को रविवार को 6 विकेट से हरा दिया. सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 144 रन बनाये. यह एक छोटा स्कोर था, लेकिन केकेआर ने भी पावर प्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिये. एक समय मैच केकेआर के हाथ से फिसलता दिख रहा था. लेकिन कप्तान नितीश राणा और स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को संकट से उबारा. इस हार के बावजूद सीएसके अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. केकेआर जीत के बाद केकेआर सातवें नंबर पर पहुंच गया है.
