36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 Reasons For Obesity Problem: इन 8 कारणों से होती हैं मोटापे की समस्या

Obesity Problem 8 Reasons: मोटापे से हर कोई परेशान हैं. क्योंकि इसके कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों हो रही हैं. आइए जानते हैं उन 8 कारणों के बारे में जिससे मोटापे की समस्या होती है….

8 Reasons For Obesity Problem: मोटापा से आज के समय में सबसे अधिक लोग परेशान हैं. क्योंकि इसके कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों हो रही हैं. दवा खाने के बाद भी मोटापा कम नहीं हो रहा है. आइए जानते हैं उन 8 कारणों के बारे में जिससे मोटापे की समस्या होती है….

  • एक जगह बैठे रहने से
11 1
Obesity

जो लोग लंबे समय तक एक जगह बैठकर काम करते हैं उनमें मेटाबॉलिज्म का स्तर कम रहता है. जिससे उनमें मोटापे की समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है.

  • अधिक चीन खाने से
Obesity 1
Obesity

मोटापे का मुख्य कारण अधिक चीना है. जो लोग केक, कैंडी और आइसक्रीम का सेवन सबसे अधिक करते हैं उनमें मोटापे की समस्या सबसे अधिक होती है. इसलिए मीठा खाने से परहेज करें.

  • खराब लाइफस्टाइल
Obesity 2
Obesity

मोटापा होने का कारण खराब लाइफस्टाइल है. दरअसल खराब दिनचर्या का कारण भी मोटापे की समस्या हो सकती है. खासकर उन लोगों को मोटापे की समस्या सबसे अधिक होती है जो लोग एक जगह बैठकर काम करते हैं या फिर गाड़ी चलाते हैं.

  • नींद की कमी
Obesity 4 1
Obesity

नींद की कमी के कारण भी मोटापे की समस्या हो सकती हैं. जी हां आपने सही सुना. जो लोग कम होते हैं या जिन्हें नींद नहीं आती हैं ऐसे लोगों को मोटापा होने का सबसे अधिक खतरा होता है. इसलिए कहा जाता है कि कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेना हर व्यक्ति के जरूरी है.

  • नाश्ता नहीं करने से
Obesity 6 1
Obesity

बहुत से लोग ऐसे भी है जो कामकाज के कारण सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं. जिसके कारण ऐसे लोगों में वजन बढ़ने का चांस सबसे अधिक होता है. नाश्ता ना खाने के कारण दोपहर में अधिक भूख लगती है जिससे आप अधिक खाना खाते हैं.

  • तनाव से
Obesity 7
Obesity

अधिक तनाव से भी मोटापा होना का चांस होता है. जी हां जो लोग तनाव लेते हैं उन्हें मोटापे की समस्या सबसे अधिक होती है. इसलिए तनाव ने लें और सुबह में कम से कम एक घंटे तक टहले.

  • अधिक कैलोरी लेने से
Obesity 8 1
Obesity

जो लोग अधिक कैलोरी युक्त भोजन करते हैं ऐसे लोगों में मोटापे की समस्या सबसे अधिक होती है. इसलिए अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान दें.

  • गर्भावस्था
Pregnant Women 1
Pregnant women

गर्भावस्था के दौरान भी वजन बढ़ जाता है. वैसे तो यह इस दौरान आम बात है. कुछ महिलाओं को बच्चे के जन्म के बाद इस वजन को कम करना मुश्किल लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें