26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Health Tips: Long Nails शरीर में हानिकारक बैक्टीरिया बढ़ाने का करता है काम, जानें आपका ये शौक सेहत को कितना पहुंचा सकता है नुकसान

Long Nails Side Effects, Health Risks, Negative Effects: आज के जमाने में नाखून बढ़ाना चलन हो गया है. लड़कियों का तो समझा भी जा सकता है लेकिन, कुछ लड़के भी इसके शौकिन होते है. वहीं, कुछ लोग इतने व्यस्त होते है कि समय पर नेल काट भी नहीं पाते. लेकिन, क्या आपको मालूम है सेहत के लिए कितना घातक साबित हो सकता है. लंबा नाखून कई मामलों में आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है...

Long Nails Side Effects, Health Risks, Negative Effects: आज के जमाने में नाखून बढ़ाना चलन हो गया है. लड़कियों का तो समझा भी जा सकता है लेकिन, कुछ लड़के भी इसके शौकिन होते है. वहीं, कुछ लोग इतने व्यस्त होते है कि समय पर नेल काट भी नहीं पाते. लेकिन, क्या आपको मालूम है सेहत के लिए कितना घातक साबित हो सकता है. लंबा नाखून कई मामलों में आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है…

आइए जानते हैं नाखून कैसे स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक

  • दरअसल, लंबे नाखून में ज्यादा गंदे छिपे होने की संभावनाएं होती है.

  • यही कारण है कि यह अधिक मात्रा में बैक्टीरिया हमारे शरीर तक पहुंचा सकता है. जो पिनवार्म नामक संक्रमण का यह कारण बन सकता है.

  • कई शोध में इस बात का खुलासा हो चुका है कि नाखूनों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया बच्चों में दस्त और उल्टी का कारण बन सकते हैं.

  • यही नहीं छोटे बच्चों के बड़े नाखून उन्हें या अन्य लोगों को खरोच कर हानि भी पहुंचा सकते है.

  • नवजात बच्चों की मां को अपने नाखून को छोटा रखना चाहिए. यह आपके और आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में हानिकारक हो सकता है.

  • यदि फिर भी बड़े नाखून रखने के शौकिन है तो याद रहे. इसे हमेशा अच्छी तरह साफ करें. अंदर गंदगी न बैठने दें.

  • लंबे नाखूनों वालों को मोबाइल में टाइप करने में समस्याएं ज्यादा आती है. उंगलियों में तनाव का कारण भी हो सकते है आपके लंबे नाखून.

  • लंबे नाखून से किसी चीज को पकड़ने में ज्यादा कठिनाई होती है. कभी-कभी कुछ पकड़ने के चक्कर में आपके लंबे नाखून जहां-तहां से उखड़ सकते है जो आपको चोटिल कर सकता है. खून तक बहने की नौबत आ जाती है.

Also Read: 16 जनवरी से शुरू होगा Corona Vaccination, कब आएगा आपका नंबर, कहां से होगा रजिस्ट्रेशन, कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी, कितना होगा रेट, जानें सबकुछ
Also Read: High Uric Acid कम करने के ये 8 घरेलू उपाय, जानें आपके बढ़े यूरिक एसिड का क्या हो सकता है कारण
Also Read: ठंड में Diabetes रोगियों के लिए पालक और मेथी की रेसिपी बेहद फायदेमंद, जानें कैसे आपका बल्ड शुगर हो सकता है कंट्रोल

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें