9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की नई पहल, हजारीबाग के बड़कागांव क्षेत्र में टोला क्लास के सहारे बच्चों को मिल रही शिक्षा

jharkhand news: कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इस उद्देश्य से हजारीबाग के बड़कागांव क्षेत्र में कई शिक्षकों ने टोला क्लास की शुरुआत की, जो आज भी जारी है. घर-मुहल्ले या जहां जगह मिले, वहीं बच्चों को पढ़ाया जाता है.

Jharkhand news: कोरोनाकाल में बंद पड़े स्कूलों के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाएं अनोखे तरीके से क्लास ले रहे हैं. आदर्श मध्य विद्यालय एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय समेत प्रखंड के अधिकांश विद्यालय के टीचर्स प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू के नेतृत्व में ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ ऑफलाइन क्लास बड़कागांव के विभिन्न टोलों में जाकर खुले आसमान के नीचे एवं पेड़ों के नीचे टोला क्लास के माध्यम से ले रहे हैं.

विद्यार्थियों में काफी रुचि

शिक्षक एक सप्ताह से बच्चों को कोविड-19 के नियमों के तहत शिक्षा दे रहे हैं. इससे विद्यार्थियों में पठन-पाठन के प्रति काफी रुचि देखा जा रहा है. बड़कागांव के कृषक चौक, अनुसूचित जाति मोहल्ला, लोहार मोहल्ला में आदर्श मध्य विद्यालय की शिक्षिका नीलू कुमारी, हुश्नेआरा, संजय राम, नावांटांड़ में देवनाथ कुमार, अंबेडकर मोहल्ला में चेतलाल राम, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, रजनी कुमारी, रवि कुमार रवि, कैसर अंजुम, तुरी मोहल्ला में मो जमशेद अंसारी, इसके अलावा अन्य मोहल्लों में पुष्पा कुमारी, कैसर अंजुम, तुलसी कुमार, अशोक टोला में राजू कुमार एवं देवेंद्र कुमार टोला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

टोला क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे हैं कई टीचर्स

इसके अलावा वीणा साहू, दीपक कुमार राणा, हेमेंद्र कुमार, शकुंतला कुमारी, संतोषी कुमारी, पुष्पा कुमारी बच्चों को पढ़ा रहे हैं. वहीं, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि शंकर पाठक के नेतृत्व में श्रीनिवास, चंचला देवी, नगीना देवी, राम कुमार महतो, सच्चिदानंद तिवारी, महेंद्र मिश्रा, शीला गुप्ता, तेरेसा किंडो समेत अन्य लोग ऑनलाइन या टोला क्लास ले रहे हैं.

Also Read: टुल्लू पंप हुआ खराब तो पांचवीं पास महेश ने बना डाली देशी जुगाड़ से सिंचाई मशीन, नहीं होती है बिजली जरुरत
टोला क्लास के माध्यम से बच्चों को हो रहा उत्क्रमित विकास : घनश्याम साव

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में ऑनलाइन क्लास के लिए नेटवर्क नहीं पकड़ता है एवं जिन मोहल्लों में बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है, उन टोले-मोहल्लों में शिक्षक कोरोना नियमों का पालन करते हुए टोला क्लास ले रहे हैं. जिससे बच्चों का उत्क्रमित विकास दिख रहा है.

रिपोर्ट : संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel