16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला के अताकाेरा गांव में चिकन पॉक्स की चपेट में आये बच्चे समेत कई ग्रामीण, रिम्स के डॉक्टर्स ने की जांच

गुमला के अताकोरा गांव में चिकन पॉक्स फैला है. इससे 150 बच्चे समेत 50 बड़े लोगों भी संक्रमित हुए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही रिम्स के चिकित्सकों की टीम गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों से बात की. वहीं, जांच के लिए बच्चों का ब्लड भी लिया गया.

Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के अताकोरा गांव में चिकन पॉक्स बीमारी फैल गयी है. इस बीमारी से गांव के 150 बच्चे एवं 50 अभिभावक संक्रमित हैं. सभी बच्चे गांव के ही स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल के किसी एक बच्चे को चिकन पॉक्स होने के बाद यह महामारी तेजी से गांव में फैल रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है. बच्चों एवं बड़े लोगों के साथ जानवरों में भी यह बीमारी फैल गयी है. इसको देखते हुए बुधवार को रिम्स से स्टेट रैपिड रेस्पॉन्स टीम (State Rapid Response Team) अताकोरा गांव पहुंची.

Undefined
गुमला के अताकाेरा गांव में चिकन पॉक्स की चपेट में आये बच्चे समेत कई ग्रामीण, रिम्स के डॉक्टर्स ने की जांच 4

32 संक्रमित बच्चों का सैंपल लिया

टीम में रिम्स के डॉ आशा किरण, डॉ भारद्वाज चौधरी, डॉ विक्रम, डॉ विदुषी टोपनो, डॉ आयशा रानी, डॉ अनित कुजूर, डॉ भुवन कुमार सिंह सहित चिकित्सा प्रभारी डॉ अखिलेश टोपनो व एएनएम शीलवंती टोपनो शामिल थी. टीम ने स्कूल में कैंप लगाकर संक्रमित बच्चों का ब्लड सैंपल क्लेक्ट किया. स्कूल के एचएम सतेंद्र कुमार की उपस्थिति में 32 संक्रमित बच्चों का सैंपल लिया गया. साथ ही संक्रमित लोगों के घर जाकर जानकारी प्राप्त किया.

Undefined
गुमला के अताकाेरा गांव में चिकन पॉक्स की चपेट में आये बच्चे समेत कई ग्रामीण, रिम्स के डॉक्टर्स ने की जांच 5

गांव में इस प्रकार फैली बीमारी

जांच में पता चला कि गांव में यह बीमारी मार्च महीने से ही शुरू हुई है. सबसे पहले 5वीं कक्षा के एक छात्र को चिकन पॉक्स हुआ था. इसके बाद स्कूल के 32 बच्चे संक्रमित हो गये. इस दौरान जो बच्चे संक्रमित हुए उनके कुछ अभिभावक भी संक्रमित होते चले गये. फिर गांव की एएनएम शीलवंती टोपनो ने इसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी भरनो को दिया. उसके बाद मामला जिला से राज्य तक पहुंच गया. कुछ दिन पहले WHO द्वारा भी स्थिति का जायजा लिया गया, लेकिन संक्रमित बच्चों का कोई इलाज नहीं किया गया. जिससे स्थिति भयावह होते चली गयी.

Also Read: झारखंड के गुमला में 26 लाख का गांजा बरामद, पुलिस ने बिहार के दो तस्कर को किया गिरफ्तार

गांव में अंधविश्वास भी है : रिम्स चिकित्सक

रिम्स के डॉ भारद्वाज नारायण चौधरी ने कहा कि यह बीमारी जानवरों से नहीं फैलती है, बल्कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है. चिकन पॉक्स सामान्य रूप से छोटे बच्चों को ही होता है, लेकिन व्यस्क को होने से स्थिति ज्यादा खराब होती है. उन्होंने कहा कि इस गांव में अंधविश्वास फैला है. लोग इसे माता मानकर किसी प्रकार का इलाज नहीं करा रहे हैं. व्यस्क लोग जांच के लिए सैंपल भी नहीं देना चाहते हैं. कुछ लोग सोच रहे हैं कि हम कोविड का वैक्सीन देने आये हैं. हमने स्कूल के संक्रमित बच्चों का ब्लड सैंपल ले लिया है. रिपोर्ट आने के बाद इलाज की प्रक्रिया शुरू होगी.

शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर

बता दें जब स्कूली बच्चों में यह बीमारी तेजी से फैलने लगा, तो गांव की एएनएम ने एचएम को स्कूल बंद करने की सलाह दिया, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. लेकिन, विभागीय आदेश के बिना एचएम ने स्कूल बंद नहीं किया. इस मामले की जानकारी चिकित्सा प्रभारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी था. विभागीय आदेश के दांव-पेंच के कारण किसी ने विद्यालय बंद कराने की जहमत नहीं उठायी. अब स्थिति बद से बदतर होते चली गयी. अगर संक्रमित बच्चों को आइसोलेट किया जाता, तो अन्य बच्चे संक्रमित नहीं होते.

193 में 150 बच्चे मिले संक्रमित

अताकोरा गांव प्रखंड मुख्यालय से 18 किमी दूर स्थित है. जिसकी आबादी 1350 है. गांव में पेयजल के लिए लोग कुआं व चापाकल का पानी उपयोग करते हैं. आताकोरा स्कूल में 193 बच्चे नामांकित है. जिसमें 150 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. अब स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली है.

Also Read: गांव की सरकार : गढ़वा में चौथे चरण के नॉमिनेशन के लिए प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़, 6 मई तक करें नामांकन

रिपोर्ट : सुनील रवि, भरनो, गुमला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel