Jharkhand News, गुमला न्यूज (जगरनाथ) : झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड की दो आदिवासी लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म करने के सात आरोपियों को पुलिस ने सोमवार की रात गुमला से गिरफ्तार कर लिया है. ये सातों आरोपी बिशुनपुर से भागकर गुमला शहर में एक घर में छिपे हुए थे. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि पुलिस इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी.
एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने कहा कि दुष्कर्म में शामिल सात फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, सूचना मिली है कि ये सातों आरोपी सरेंडर करने गुमला पहुंचे थे, परंतु उससे पहले पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र की दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं, एक आरोपी अजीत उरांव ने घटना के बाद रविवार को सुसाइड कर लिया था, जबकि सात आरोपी फरार थे. इन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि दोनों नाबालिग बहनों से 10 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.
गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने जानकारी दी थी कि सामूहिक दुष्कर्म में गिरफ्तार आरोपियों में गुरदरी थाना के चापाकोना निवासी समीन असुर (22 वर्ष) एवं नीचे लोधा निवासी प्रेम उरांव उर्फ प्रेम भगत है, जिसे जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी अजीत उरांव ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी. शुरुआती समय में पीड़ित लड़कियों ने युवकों को नहीं पहचाना था. बाद में दो युवक समीन असुर एवं प्रेम उरांव उर्फ प्रेम भगत को पहचाने जाने पर थाना में लिखित शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद SIT टीम का गठन किया गया. टीम में SDPO मनीषचंद्र लाल, इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, गुरदरी थाना प्रभारी आनंद शर्मा एवं पुअनि कृष्णा गुप्ता सहित पुलिस के अन्य जवान शामिल थे. टीम ने छापामारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पिछले 15 अक्टूबर को दोनों नाबालिग बहनें अपने भाई के साथ दशहरा मेला देखने चौरापाट गांव गये थे. मेला देखकर पैदल घर लौट रहे थे. रास्ते में तीन बाइक पर सवार 10 युवकों ने लड़कियों को गलत कमेंट किया. लड़कियों के भाई ने जब इसका विरोध किया, तो बाइक सवार युवकों ने उसे भी गाली दी. लोधापाट पतरा के पास बाइक सवार युवक लड़की के भाई को गन्ने के डंडे एवं लात-मुक्के से मारने लगे. जिसके कारण डर से वह भाग गया. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने दोनों लड़कियों को विरोध करने या चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं, दोनों लड़कियों को घसीटते एवं मारते हुए बक्सी पतरा ले गये. जहां युवकों ने दोनों लड़कियों से दुष्कर्म किया. इसी बीच लड़की का भाई गांव से कुछ लोगों को लेकर घटनास्थल पर पहुंच ही रहा था कि बाइक सवार युवक दोनों लड़कियों को वहीं छोड़कर भाग गये. दोनों लड़कियां वर्ग 6 की छात्रा हैं.
Also Read: Eid Milad-Un-Nabi 2021 : ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकली प्रभात फेरी, मस्जिद में नमाज अदा कर मांगी दुआ
Posted By : Guru Swarup Mishra

