23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata की ‘नायरा’ के देसी लुक ने फैंस का धड़काया दिल, यूजर बोले आप तो आग . . .

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Naira Aka Shivangi Joshi : ये रिश्ता क्या कहलाता हैं कि नायरा यानी शिवांगी जोशी की खूबसूरती का तो हर कोई कायल है, फैंस उनकी एक्टिंग की तारिफ करते भी नहीं थकते. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें तो शेयर करती ही हैं, साथ ही उनके फैन भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम पेज tv_beauty_queens पर शिवांगी की एक तस्वीर काफी वायरल हो जिसमें वो देसी अवतार में नजर आ रही हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं कि नायरा यानी शिवांगी जोशी की खूबसूरती का तो हर कोई कायल है, फैंस उनकी एक्टिंग की तारिफ करते भी नहीं थकते. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें तो शेयर करती ही हैं, साथ ही उनके फैन भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम पेज tv_beauty_queens पर शिवांगी की एक तस्वीर काफी वायरल हो जिसमें वो देसी अवतार में नजर आ रही हैं. शिवांगी का देसी अवतार फैंस को क्लीन बोल्ड कर रहा है. यूजर नायरा की तस्वीरों पर धड़ाधड़ कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है शिवांगी यू आर सो ब्यूटिफुल, इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है, आप तो आग लगा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CLGNU37hOC9/

हाल ही में वायरल हुआ था शिवांगी का ये वीडियो

हाल ही में शिवांगी जोशी का एक रील वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ‘काला चश्मा (Kala Chashma Song)’ गाने पर धमाकेदार अंदाज में डांस कर रही हैं. वीडियो में शिवांगी (Shivangi Joshi Video) काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके डांस मूव्स फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं. बता दें, शिवांगी जोशी का यह डांस वीडियो यूं तो पुराना है, लेकिन फिलहाल इंटरनेट पर छाया हुआ है.

“ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेमस हुईं नायरा

कुछ ही दिनों पहले शो को प्रसारित होते हुए 12 साल पूरे हो गए हैं. इतने साल बाद भी टीआरपी की रेस में शो काफी आगे रहता है. लोगों को शो की सभी जोड़ियां पसंद आती रही हैं, चाहे वो नैतिक-अक्षरा की रही हो या कार्तिक और नायरा की जोड़ी हो.

https://www.instagram.com/p/CLJx9RNANKG/

2013 में नायरा ने कि थी अपने कैरियर की शुरूआत

शिवांगी के एक्टिंग करियर की बात करें तो साल 2013 में वह ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से डेब्‍यू किया था. इसके बाद वो एंड टीवी के बेगुसराए में भी नजर आईं थीं. साल 2016 से वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार में नजर आ रही हैं. शिवांगी ’50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन इन द वर्ल्ड 2018′ की लिस्‍ट में में 5 वें नंबर पर थी जिसे ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने जारी किया था. इसके अळावा शिवांगी ‘बेइंतहां’, ‘लव बाई चांस’, ‘ये है आशिकी’, ‘प्यार तूने क्या किया’, और ‘ये रिश्ता है प्यार का’ जैसे टीवी शो में शिवांगी जोशी नजर आ चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/CLHtnIrh1iy/

मोहसिन खान से जुड़ता आया है शिवांगी का नाम

छोटे पर्दे पर मोहसिन खान के साथ शिवांगी जोशी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, खबरें तो ये भी हैं कि असल जिंदगी में भी दोनों एक दूसरे संग इश्क फरमा रहे हैं. दूसरी तरफ, उनका शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी में सालों से मजबूती से बना हुआ है.

https://www.instagram.com/p/CLJwOIlLHK8/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें