13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में होगा बड़ा धमाका, होने वाली है Karan Kundrra की इंट्री

Karan Kundrra entry in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो दर्शकों की पसंद बना हुआ है. करीब 12 सालों से ये शो स्टार प्लस पर आ रहा है और इसका टीआरपी रिकार्ड भी काफी अच्छा है. खबर आ रही है कि शो में एक्टर करण कुंद्रा की इंट्री हो सकती है. नई एंट्री सीरत के लव इंटरेस्ट का रोल अदा करने वाला है और मेकर्स को लम्बे समय से इस रोल के लिए किसी अच्छे कलाकार की जरूरत थी.

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो दर्शकों की पसंद बना हुआ है. करीब 12 सालों से ये शो स्टार प्लस पर आ रहा है और इसका टीआरपी रिकार्ड भी काफी अच्छा है. खबर आ रही है कि शो में एक्टर करण कुंद्रा की इंट्री हो सकती है. नई एंट्री सीरत के लव इंटरेस्ट का रोल अदा करने वाला है और मेकर्स को लम्बे समय से इस रोल के लिए किसी अच्छे कलाकार की जरूरत थी. अब मेकर्स की ये तलाश पूरी हो चुकी है. जी हां टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही करण कुंद्रा की एंट्री होने वाली है.

करण की फैन फॉलोविंग से मिलेगा शो को फायदा

आपको बता दें करण एक लंबे समय से डेली सोप से गायब हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. फैंस काफी दिनों से एक्टर के टीवी स्क्रीन पर वापसी का इंतजार कर रहे थे, शो में वह कार्तिक और सीरत को करीब लाने का काम करने वाले हैं. साफ है इस सीरियल की करण की एंट्री से रेटिंग्स जरूर बढ़ेगी.

कितनी मोहब्बत है से मिली थी करण को पॉप्यूलैरिटी

करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो टीवी इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं. करण को एकता कपूर के शो कितनी मोहब्बत है के लिए पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वो दिल ही तो है सीजन 3 में भी दिखे. करण ने होस्टिंग स्किल्स से भी फैंस को इम्प्रेस किया. वो एमटीवी रोडीज X2 और X4 में गैंग लीडर भी रह चुके हैं. इसके अलावा खबरें थी कि करण कुंद्रा जल्द ही रिएलिटी शो ‘लवस्कूल’ के नए सीजन में नजर आ सकते हैं.

हिना खान ने शो को कह दिया था अलविदा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के नामी स्टार्स हिना खान, करण मेहरा, सोनाली वर्मा, संदीप मेहता, निधि उत्तम, मोहना कुमारी सिंह, रोहन मेहरा, कांची सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं. हिना खान(अक्षरा) और सोनाली वर्मा(गायत्री) ने अपने किरदारों की मौत के बाद शो को अलविदा कह दिया। जबकि शिवांगी जोशी अपने किरदार नायरा की मौत के बाद भी शो का हिस्सा हैं। शिवांगी फिलहाल अपने नए किरदार सीरत के रोल में नजर आ रही है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें