शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते है. शाहरुख-गौरी के रिश्ते को 28 साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन दोनों के बीच प्यार पहले जैसा ही है. दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उनका रिश्ता समय की कसौटी पर हर बार खरा उतरा है. हालांकि रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में एक्टर उन्हें लेकर काफी पजेसिव थे और गौरी को वो व्हाइट शर्ट पहनने से मना करते थे.
क्यों व्हाइट शर्ट पहनने नहीं देते थे शाहरुख, गौरी को?
शाहरुख खान और गौरी खान ने साल 1991 में सात फेरे लिए थे. शादी से पहले दोनों रिलेशनशिप में थे. 1997 में सिमी गिरेवाल के टॉक शो रेंडीजवस विद सिमी गरेवाल में गौरी और शाहरुख नजर आई थी. इस दौरान सिमी ने उनसे पूछा था, क्या शाहरुख हमेशा उनके बारे में प्रोटेक्टिव रहते है. इसपर स्टारवाइफ ने जवाब दिया था, यह पजेसिवनेस था. यह प्रोटेक्टिवनेस में बदल गया. वो बहुत ज्यादा पजेसिव था. उन्होंने मुझे सफेद शर्ट नहीं पहनने दी क्योंकि उन्हें लगता था कि यह ट्रासपेरेंट होता है.
शाहरुख खान ने गौरी खान की बात से सहमति जताई थी. इसपर एक्टर ने समझाया था कि उनकी असुरक्षा इस बात से आई है कि गौरी के साथ उनका रिश्ता शुरू में किसी को पता नहीं थी. उन्होंने कहा था, मैं उसे जानता था लेकिन कोई नहीं जानता था कि मैं उसे जानता था, इसलिए ओनरशिप की कमी की भावना हर समय मेरे साथ रहती थी. चाहे पुरुष हो या महिला, मुझे लगता है कि दोनों को इसकी जरूरत होती है. तो ऐसे में कंट्रोल करने की फीलिंग आ जाती है और मैं उस वक्त बहुत चीप हो गया था.
गौरी खान ने कही थी ये बात
गौरी खान से जब पूछा गया कि उन्होंने शाहरुख खान की पजेसिवनेस से कैसे डील किया था. इसपर गौरी ने कहा था, मैंने उन्हें काफी दिनों तक छोड़ दिया. उसे सीखना पड़ा क्योंकि मैंने कहा, ठीक है, अलविदा. नहीं तो तुम मुझे फिर कभी नहीं देख पाओगे. बता दें कि आज कपल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताते है और उनके तीन बच्चे- आर्यन, सुहाना और अबराम है.
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म
शाहरुख खान को आखिरी बार दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ पठान में देखा गया था. फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ की कमाई कर सकता है. वह अगली बार एटली के जवान में दिखाई देंगे, जिसमें नयनतारा, सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा भी हैं. इसके अलावा उनके पास तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की डंकी भी है.