23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 Series on Sony Liv: दिल मजबूत और खौफ-थ्रिल है पसंद, तो ये 5 हॉरर वेब सीरीज आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी

Top 5 Series on Sony Liv: डर, सस्पेंस और रहस्य पसंद करने वालों के लिए Sony LIV की हॉरर वेब सीरीज बेस्ट ऑप्शन हैं. भूत, श्राप और अनजानी ताकतों से भरी ये कहानियां आखिरी एपिसोड तक बांधे रखती हैं और 2025 में भी दर्शकों के बीच ट्रेंड कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Top 5 Series on Sony Liv: अगर आपको डर, सस्पेंस और रहस्य से भरी कहानियां देखने का शौक है, तो Sony LIV की ये हॉरर वेब सीरीज आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए. भूत-प्रेत, श्राप और अनजानी ताकतों पर बनी ये कहानियां शुरुआत से लेकर आखिरी एपिसोड तक आपको बांधे रखती हैं. 2025 में भी Sony LIV का हॉरर कंटेंट दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इन सीरीज की लगातार चर्चा हो रही है.

1. आमी डाकिनी

Image 250
डर, सस्पेंस और रहस्य का असली मजा लेना है, तो sony liv की ये हॉरर वेब सीरीज जरूर देखें

ये हिंदी हॉरर ड्रामा डाकिनी की खौफनाक और रहस्यमयी दुनिया को दिखाता है. कहानी में ऐसे सुपरनैचुरल ट्विस्ट हैं, जो अचानक डर का माहौल बना देते हैं. शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल्स डर को और ज्यादा असरदार बना देते हैं.

2. जेंगाबुरु कर्स

Image 251
अगर खौफ और थ्रिल पसंद है, तो sony liv की हॉरर वेब सीरीज आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी

मराठी थ्रिलर सीरीज जेंगाबुरु कर्स एक ऐसे गांव की कहानी है, जो किसी पुराने श्राप की चपेट में है. अजीब घटनाएं, रहस्यमयी मौतें और छिपे हुए राज इस सीरीज को काफी दिलचस्प बना देते हैं.

3. आहट

Image 252
भूत, रहस्य और सस्पेंस की दुनिया में खो जाना है, तो sony liv की हॉरर सीरीज पर डालें नजर

आहट टीवी की सबसे यादगार हॉरर सीरीज में से एक रही है. अब इसे Sony LIV पर देखकर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. हर एपिसोड में नई डरावनी कहानी होती है, जिसमें भूत, आत्माएं और अनसुलझे रहस्य देखने को मिलते हैं.

4. 36 डेज

Image 254
दिल मजबूत है और डरावनी कहानियों का शौक है, तो sony liv की ये हॉरर वेब सीरीज आपके लिए हैं

ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें सस्पेंस के साथ डर का भी तड़का लगाया गया है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, चौंकाने वाले राज सामने आते हैं, जिन्हें देखकर रात में अकेले बैठना मुश्किल हो सकता है.

5. भूत आया

Image 255
रहस्यमयी ट्विस्ट और डर का जबरदस्त डोज चाहिए, तो sony liv की हॉरर वेब सीरीज मिस न करें

नाम से ही डर पैदा करने वाली ये सीरीज भूतिया घटनाओं पर आधारित है. इसकी कहानी, साउंड इफेक्ट्स और डरावने सीन इतने असरदार हैं कि मजबूत दिल वाले दर्शक भी सहम जाते हैं.

क्यों देखें ये सीरीज?

Sony LIV की ये हॉरर सीरीज दमदार कहानी, अच्छी एक्टिंग और खौफनाक माहौल की वजह से खास बनती हैं. यही कारण है कि 2025 में भी ये सीरीज ट्रेंड में हैं और लोग इन्हें देखकर अपने अनुभव सोशल मीडिया पर खुलकर शेयर कर रहे हैं.

ALSO READ: Dhurandhar Actress Photos: बॉडीकॉन ड्रेस में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं धुरंधर की एक्ट्रेस, फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे फैंस

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel