27.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Griha Laxmi OTT Release: हिना खान की ‘गृह लक्ष्मी’ ने दी इस OTT पर दस्तक, देखें हाउसवाइफ से ड्रग माफिया…

Griha Laxmi OTT Release: हिना खान की क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' आज ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक दे चुकी है. इस सीरीज का निर्देशन रुमान किदवई ने किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Griha Laxmi OTT Release: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ब्रैस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ने के बीच अपनी दमदार क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज से दर्शकों के दिलों पर एक बार फिर राज करने को तैयार हैं. इस सीरीज का नाम ‘गृह लक्ष्मी’ है, जिसमें हिना खान के अलावा चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं. ऐसे में अब अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को एक बार फिर धाकड़ अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि एक्ट्रेस की ‘गृह लक्ष्मी’ ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक दे चुकी है. ऐसे में आइए बताते हैं आप इसे कहां स्ट्रीम कर सकते हैं.

कहां देखें गृह लक्ष्मी?

हिना खान ने कुछ वक्त पहले अपनी इस अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “बेतालगढ़ की संकरी गलियों में, लक्ष्मी की जिंदगी एक चौंकाने वाला मोड़ लेती है. एक साधारण हाउसवाइफ से लेकर शहर की ड्रग दुनिया की रानी तक – उसका सफर आपको चौंका देगा. शक्ति, विश्वासघात और खतरे से भरी कहानी के लिए तैयार हो जाइए. 16 जनवरी को सिर्फ EPIC ON पर स्ट्रीमिंग.” ऐसे में अब आज यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म EPIC ON पर आ गई है.

क्या है ‘गृह लक्ष्मी’ सीरीज की कहानी?

‘गृह लक्ष्मी’ सीरीज की कहानी एक काल्पनिक शहर बेतालगढ़ में रहने वाली एक साधारण हाउसवाइफ लक्ष्मी पर केंद्रित है. लक्ष्मी की जिंदगी में तब मोड़ आता है, जब उसे पता चलता है कि पुलिस की टीम उसके छिपाए गए ड्रग्स की जांच कर रही है. ऐसे में क्या अब वह आर्थिक परेशानियों के बीच ड्रग तस्करी की दुनिया में एंट्री करेगी और इससे उसकी जिंदगी में क्या प्रभाव आते हैं. इन सभी सवालों के जवाब के लिए आज ही इसे स्ट्रीम करें.

‘गृह लक्ष्मी’ की स्टार कास्ट

‘गृह लक्ष्मी’ की स्टार कास्ट में लक्ष्मी के रूप में हिना खान, करीम काजी के रूप में चंकी पांडे, विक्रम के रूप में दिव्येंदु भट्टाचार्य, सूर्या के रूप में हरीश, हेमंत के रूप में अभिषेक वर्मा, मिलन के रूप में मनीष रायसिंह और राहुल देव जैसे एक्टर्स शामिल हैं. इस सीरीज का निर्देशन रुमान किदवई ने किया है. वहीं, उमंग बीना सक्सेना ने अजयदीप सिंह के साथ मिलकर इस सीरीज को लिखा है.

यह भी पढ़े: Upcoming OTT Release: बोरिंग लाइफ में लाएं थोड़ा एंटरटेनमेंट, इस हफ्ते OTT पर देख डालें ये जबरदस्त वेब सीरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel