Viral Video: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप अपने जन्म के बाद से ही अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में उनकी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. अब पिछले दिनों उनके पहले जन्मदिन की वीडियो सामने आई है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला का पूरा परिवार जश्न मनाते हुए नजर आया है. इसमें छोटे सिद्धू काले पठानी सूट और गुलाबी पगड़ी पहने हुए केक काटते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर भी नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मनसा में मौजूद थे. अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स की सुर्खियां बटोर रहा है.
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कितना प्यारा है छोटा सिद्धू.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शुभदीप में बिलकुल सिद्धू जैसे तेवर हैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘छोटे सिद्धू भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’