Viral VIDEO: बिहार की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर नीतू चंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह डबल मीनिंग और वल्गर गानों की वजह से समाज में फैल रही अश्लीलता पर बात करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी माता-पिता से दिल से अपील करती हूं- कृपया अपने बच्चों को इन अश्लील गानों का सही मतलब समझाएं. आज छोटे-छोटे बच्चे इन पर रील्स बना रहे हैं, बिना जाने कि ये शब्द उनके बचपन और सोच पर क्या असर डाल रहे हैं. वह आगे सवाल करती हैं कि क्या हम चाहते हैं कि वे इस गंदगी में खो जाएं? नहीं! हमें उन्हें अच्छे मूल्यों और सच्ची कला से परिचित कराना होगा.आइए, उन्हें एक सुनहरे भविष्य की ओर ले चलें- जहां मनोरंजन, संस्कार और समझदारी साथ-साथ हों. बदलाव की शुरुआत आज और अभी करें.
अब इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही है. कुछ उनके समर्थन में कमेंट कर रहे हैं तो कुछ उनके खिलाफ. एक यूजर ने लिखा, ‘जब अश्लीलता फैल रही थी, तब कहां थीं मैडम? अब जब सरकारी लाइमलाइट मिली, तो आवाज उठाने लगीं! यह अब समाज के लिए महामारी बन चुका है.’, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनके कार्य सराहनीय हैं चाहे वह अश्लील गीतों के खिलाफ लड़ाई हो या बिहार की भाषाओं में फिल्मों का निर्माण. यह प्रयास निश्चित रूप से प्रशंसा के योग्य हैं. लेकिन एक बात गौर करने लायक है इन्होंने अपनी मातृभाषा भोजपुरी बताई, मगर मैथिली को तोड़कर अंगिका-बज्जिका का नाम लिया, जबकि भोजपुरी और मगही के लिए ऐसा कुछ नहीं किया. यह एक सोची-समझी रणनीति भी हो सकती है, ताकि हर मंच पर मैथिली को कमजोर किया जाए. मुझे नहीं पता कि यह अनजाने में हुआ या जानबूझकर, लेकिन यह गलत है. अगर इसी तर्ज पर भोजपुरी को भी अलग-अलग भागों में बांटा जाए, तो क्या यह इन्हें स्वीकार्य होगा?