8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lockdown: रूस में फंसी बिंदू दारा सिंह की पत्नी और बेटी, एक्टर ने कहा- यह काफी डरावना है…

vindu dara singh- एक्टर और रेसलर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह की पत्नी डीना रूस में फंस गई हैं. वह रशियन मॉडल हैं.

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. इसकी वजह से हर देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लोगों का दूसरे देश से आना-जाना बंद है. ऐसे में विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) की पत्नी और बेटी रूस में फंसी हुई है.

Also Read: कुकिंग वीडियो शेयर करने पर Sania Mirza ने सेलेब्स को लगाई फटकार, Dia Mirza ने यूं दिया करारा जवाब

दरअसल, एक्टर और रेसलर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह की पत्नी डीना रूस में फंस गई हैं. वह रशियन मॉडल हैं. अपनी बेटी एमेलिया के साथ छुट्टियों में रूस गई थीं. वहां लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह वहीं फंस गईं.

विंदू दारा सिंह कुछ काम से पंजाब के चंडीगढ़ गए थे और अपने भाई के पास रूके थे. काम खत्म कर वह मुंबई के लिए फ्लाइट ही रहे थे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी और उन्होंने चंडीगढ़ में ही घर में रहना उचित समझा. उनकी पत्नी और बेटी छुट्टियां मनाने के लिए रूस गए थे. लेकिन रूस में भी लॉकडाउन की घोषणा हो गई और तब से वे रूस में ही अटक गए हैं.

विंदू ने इस बारे में कहा, यह असहाय होने वाली स्थिति है. मेरी पत्नी अक्सर रूस अपनी फैमिली से मिलने जाती है. बेटी भी साथ में होती है. वे लोग गए तो मैंने सोचा कि पंजाब में काम निपटा लूं. लॉकडाउन अनाउंस होने के बाद मैं भी अपने भाई के घर पर बंद हूं. मेरी बीवी और बेटी रशिया में फंसे हैं. वहां सिचुएशन काफी स्ट्रिक्ट है. वहां सीसीटीवी कैमरा लगे हैं और बाहर निकलने वालों को जेल भेजा जा रहा है. 1 मिनट भी बाहर जानें पर तगड़ा फाइन लगाया जा रहा है. यह काफी डरावना है लेकिन हमें नियम तो मानने हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस से देश- दुनिया में तबाही मची हुई है.आपदा की इस घड़ी में देश आज एक बार फिर से एकजुटता दिखायेगा. आज रात 9 बजे देशवासी एकजुटता का संदेश देने के लिए 9 मिनट तक अपने घर की लाइटें बंद रखेंगे. इस दौरान लोग दीया, मोमबत्ती, फ्लैश लाइट, टॉर्च आदि जलाकर एकजुटता दिखाएंगे. पीएम मोदी ने कोरोना संकट की इस घड़ी में देशवासियों से ऐसा करके एकजुटता दिखाने की अपील की थी.

इधर, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत से मदद मांगी है. बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से अब तक 64,600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इस महामारी से इटली, फ्रांस, स्पेन और अमरीका में मौतों का सिलसिला जारी रहा. भारत में अब तक 3000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 75 की मौत हो चुकी है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel