VIDEO: मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच बीते दिन तगड़ा मुकाबला हुआ. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की जीत हुई. इस बीच मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो किसी क्रिकेटर का नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया का है. वायरल वीडियो में जैस्मिन वालिया विनिंग टीम के साथ बस पर चढ़ते हुए नजर आ रही हैं. उनके आस-पास टीम के अन्य मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं. जाहिर है कि यह बस सिर्फ टीम के करीबी लोगों के लिए अलाउ होता है. इससे पहले जैस्मिन का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें जैस्मिन वालिया मुंबई इंडियंस को चीयर करते नजर आई हैं.
अब इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस के प्रतिक्रिया की बौछार हो रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘भाभी है हमारी.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक पंड्या को प्यार मिलना चाहिए, वो डिजर्व करता है.’ ऐसे ही अन्य यूजर्स भी लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.