16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 10 Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है ये फिल्में, सातवें नंबर वाली देख हिल जायेगा दिमाग, मिस न करें

Top 10 Movies on Netflix: इस साल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में रिलीज हुई है. उनमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई, लेकिन कुछ फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है. थिएट्रिकल रिलीज के बाद कई फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जो अब ट्रेंड कर रही है. इसी बीच आज है आपको नेटफ्लिक्स की ट्रेंड कर रही टॉप 10 फिल्मों की जानकारी देंगे.

Top 10 Movies on Netflix: साल 2025 में अब तक कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. हालांकि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई, फिर भी वह ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. साउथ सुपरस्टार नानी से लेकर टॉम क्रूज जैसे कलाकारों की फिल्म भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है. तो आइए नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही इन टॉप 10 फिल्मों पर एक नजर डालते है. 

Hit: The Third Case

सैलेश कोलानू की ओर से निर्देशित यह फिल्म ‘हिट: द फर्स्ट केस’ की तीसरी किस्त है, जो 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने साउथ सुपरस्टार नानी और श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में है. 70 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 109.09 करोड़ रुपए की कमाई की है. नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म टॉप 1 पर ट्रेंड कर रही है. 

Sikandar

सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म ईद के मौके पर 30 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की 200 करोड़ी इस फिल्म ने 177 करोड़ की कमाई की थी, हालांकि सलमान की यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. फिर भी यह नेटफ्लिक्स पर टॉप 2 में ट्रेंड कर रही है. 

Retro

साउथ सुपरस्टार सूर्या की यह फिल्म एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें पूजा हेगड़े, सूर्या की प्रेमिका के किरदार में नजर आती है. यह फिल्म 60-65 करोड़ रुपए के बजट में बनी है और इसने भारत में करीब 71.44 करोड़ रुपए की कमाई की है. यह फिल्म टॉप 3 नंबर पर है. 

The Diplomet

14 मार्च 2025 को रिलीज यह फिल्म टॉप 4 पर है. जॉन अब्राहम की यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है. 50 करोड़ रुपए के भी में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. इसने मात्र 40 करोड़ रुपए की कमाई की है, इसके बावजूद यह कई हफ्तों से टॉप 10 में जगह बनाए हुए है. 

Jack 

यह फिल्म साउथ की एक जासूसी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो 10 अप्रैल 2025 में रिलीज हुई थी. बोम्मारिलु भास्कर की ओर से निर्देशित यह फिल्म 40 करोड़ रुपए में बनाई गई है, लेकिन इसने मात्र 9 करोड़ का कलेक्शन किया और फ्लॉप हो गई. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 पर ट्रेंड कर रही है. 

Good Bad Ugly

10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म टॉप 6 पर है. अजीत कुमार अभिनीत इस फिल्म को 270-300 करोड़ रुपए में बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 212 करोड़ रुपए की कमाई की थी. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजीत कुमार के साथ अर्जुन दास और तृषा कृष्णन जैसे कलाकार है.

Court: State vs A Nobody

डायरेक्टर राम जगदीश की यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी. प्रियदर्शी पुलिकोंडा अभिनीत यह फिल्म एक कानूनी ड्रामा है, जो 4-5 करोड़ रुपए में बनाई गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 57-58 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह अभी नेटफ्लिक्स पर टॉप 7 पर रैंक पर है. 

Mission: Impossible – Dead Reckoning

क्रिक्टोफर मैक्वेरी की ओर से निर्देशित यह फिल्म एक अमेरिकी एक्शन स्पाई ड्रामा है. यह फिल्म मिशन इंपॉसिबल सीरीज की आठवीं फिल्म है, जिसमें टॉम क्रूज लीड रोल में है. 1.5 बिलियन में बनी इस फिल्म ने 4.35 बिलियन की कमाई की है और अभी यह नेटफ्लिक्स पर टॉप 8 पर है.

Chhaava

विक्की कौशल अभिनीत यह फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने 130-140 करोड़ के बजट के साथ 783-807 करोड़ रुपए की कमाई की है. 14 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म आज भी नेटफ्लिक्स पर नौवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. 

A Widow’s Game

30 मई 2025 को रिलीज यह फिल्म एक स्पेनिश क्राइम ड्रामा है. कार्लोस सेडेस की और से निर्देशित यह फिल्म पैट्रैक्स के अपराध पर बनाई गई है, जो नेटफ्लिक्स पर 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. 

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी बनी टेलीविजन की सबसे महंगी एक्ट्रेस, एक एपिसोड के लिए लेंगी इतनी मोटी रकम

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘अम्मा’ के किरदार में नजर आई रानी चटर्जी, इस दिन आएगा नई फिल्म का ट्रेलर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel