21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपरहिट हैं ये 10 इंडियन वेब सीरीज, लॉकडाउन में लोगों का खूब किया मनोरंजन, आपने नहीं देखा तो तुरंत देखिए

Top 10 Indian Web Series- कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन के शुरुआत से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोगों के लिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज़ लेकर आई. हालांकि अब देश में लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे अनलॉक 1 शुरू हो चुका है. लेकिन इस लॉकडाउन में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. तो चलिए आपको बताते है लॉकडाउन में रिलीज हुई वो वेब सीरीज जिसे दर्शकों ने बहुत पसन्द किया.

Top 10 Indian Web Series: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन के शुरुआत से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोगों के लिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज़ लेकर आई. हालांकि अब देश में लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे अनलॉक 1 शुरू हो चुका है. लेकिन इस लॉकडाउन में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. तो चलिए आपको बताते है लॉकडाउन में रिलीज हुई वो वेब सीरीज जिसे दर्शकों ने बहुत पसन्द किया.

Also Read: कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, कहा- छाती पीट-पीटकर रोने वाले अब कहां गए… VIDEO

पंचायत

लॉकडाउन के दौरान टीवीएफ पंचायत लेकर आया. इस वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया. पंचायत में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया अहम भूमिका में नज़र आए. सोशल मीडिया पर इसने ख़ूब सुर्खिया भी बटोरी. इसे 3 अप्रैल को स्ट्रीम किया गया.

स्पेशल ऑप्स

स्पेशल ऑप्स Hotstar की स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जिसमें के.के मैनन ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस सीरीज़ की कहानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के ऑफिसर पर आधारित है. वह सीरीज़ में संसद हमले व मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाउंड की तलाश में जुटे हैं. वहीं, साथ ही उनके ऊपर भी कुछ केस चल रहे हैं, जिसके लिए एक स्पेशल कमेटी भी बैठाई गई है. इस सीरीज़ में के.के मैनन के अलावा सना खान, करण टैकर, महर विज़, सैयामी खैर, विपुल गुप्ता जैसे स्टार्स शामिल हैं.

पाताल लोक

पाताल लोक Amazon Prime की लेटेस्ट वेब सीरीज़ है, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. इस वेब सीरीज़ में तीन लोक धरती, स्वर्ग व नर्क की कहानी को मौजूदा हालातों से जोड़कर दिखाया गया है. जिसे देखकर आपको न केवल नर्क के बद-से-बद्तर हालात देखने को मिलेंगे, बल्कि धरती लोक की परेशानी भी देखने को मिलेगी. साथ ही यह भी पता चलेगा कि स्वर्ग लोक उतना भी खूबसूरत नहीं है, जितना इसे दिखाया जाता है. सीरीज़ की मेन स्टारकास्ट में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, अभिषेक बनर्जी, आसिफ खान व नीरज काबी जैसे स्टार्स शामिल हैं.

फोर मोर शॉट्स प्लीज

17 अप्रैल को एक और वेब सीरीज़ दर्शकों के बीच आई. अमेज़न प्राइम वीडियो की फोर मोर शॉट्स प्लीज़. पहले सीज़न के बाद अब दूसरा सीज़न भी रिलीज़ कर दिया गया. लॉकडाउन के दौरान दर्शकों को एक महिला प्रधान कंटेंट देखने को मिला.

हसमुख

नेटफ्लिक्स सबसे लेटेस्ट हिंदी वेब सीरीज़ है हसमुख. वीर दास स्टारर इस वेब सीरीज़ में क्राइम और स्टैंडअप को एक साथ लाने की कोशिश की गई है. हसमुख में वीर दास के अलावा रणवीर शौरी भी अहम भूमिका में हैं. यह सीरीज़ 17 अप्रैल को रिलीज़ हुई है.

हंड्रैड

लारा दत्ता ने भी डिजिटल वर्ल्ड में कदम रख दिया. इसके लिए उन्होंने डिज़नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ हंड्रैड का चुनाव किया. इसमें वह पुलिस ऑफ़िसर की भूमिक में नज़र आ रही हैं. इस वेब सीरीज़ को क्रिटिक्स ने भी सराहा है. यह 24 अप्रैल को रिलीज़ हुई है.

बेताल

इस बार शाहरुख एक हॉरर वेब सीरीज लेकर आ गए हैं. शाहरुख खान की रेड चिलीज ने अमेरिकी प्रोड्यूसर जेसन ब्लम की कंपनी ब्लमहाउस प्रोडक्शन्स के साथ मिल कर नेटफ्लिक्स ऑरिजनल वेब सीरीज बेताल बनाई है, जिसकी स्ट्रीमिंग 24 मई, 2020 को नेटफ्लिक्स पर शुरू कर दी गई है. इस वेब सीरीज में विनीत कुमार लीड रोल में हैं. सीरीज में वे जोंबीज के साथ युद्ध करते नजर आएंगे.

इलिगल

वूट सेलेक्ट ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन बेस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की दुनिया में कदम रखा है. इसके बाद अरशद वारसी स्टारर असुर ने एक अच्छा हाइप भी दिया है. असुर के बाद वूट पर ‘इलिगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर’ आने को तैयार है. यह एक क्राइम ड्राम सीरीज़ है. इस सीरीज़ को विक्रम भट्ट ने बनाया है. वहीं, पीयूष मिश्रा और नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. वेब सीरीज़ 12 मई से स्ट्रीम हो रही है.

द रायकर केस

वूट सेलेक्ट पर परिवार को लेकर ये सीरीज रिलीज की गई है. ये सीरीज एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें एक पूरा परिवार उलझा नजर आता है. इसकी कहानी एक ऐसे परिवार की है जो साथ होकर भी साथ नहीं है. इसमें पैसे और रुतबे के नशे में खोखले होते रिश्तों की कहानी को बेहद खास अंदाज में बुना गया है. साथ ही इस सीरीज में एक्टर्स की भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली है.

स्टेट ऑफ सीज 26/11

जी 5 की सीरीज स्टेट ऑफ सीज की जिसे निर्देशित किया है किताबों को परदे पर उतारने में महारत रखने वाले अमेरिकी निर्देशक मैथ्यू लियूटविलर ने. यह सीरीज़ आठ एपिसोड की है और 20 मार्च को ज़ी-5 पर स्ट्रीम की गई है. कोंटिलो पिक्चर्स की बनाई इस सीरीज की खासियत है इसका हकीकत के बिल्कुल करीब रहते हुए पूरे हादसे को फिल्मी होने से बचाए रखना. 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई आतंकी हमलों पर बनी ये सीरीज सिर्फ हमलों का शिकार हुए मुंबई की सारी जगहों के हालात दिखाने की कोशिश करती है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel