15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई डिमांड में Hina Khan, Nia Sharma और दिव्यांका, जानिए हर एपिसोड कास्टिंग कॉस्ट के मामले में कौन है किस नंबर पर

Hina Khan viral photos, Rupali Ganguly in Anupama, Nia Sharma hot and bold images: टेलीविजन एक्ट्रेस हमें अदाकारी और खूबसूरती से लुभाती हैं. सोशल मीडिया पर भी आए दिन वो आपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता है. हिना खान से लेकर रुपाली गांगुली तक बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तुलना में अधिक फीस भी दी जाती है. इस लिस्ट में निया शर्मा भी हैं जिन्हें भी हाइस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में रखा जा सकता है. आइए जानें ऐसी टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में, जो कि छोटे परदे की हाईएस्ट पेड स्टार हैं. ये दिग्गज अभिनेत्रियां एक एपिसोड या शो के लिए मोटी रकम वसूल करती हैं.

टेलीविजन एक्ट्रेस हमें अदाकारी और खूबसूरती से लुभाती हैं. सोशल मीडिया पर भी आए दिन वो तस्वीरें शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता है. हिना खान से लेकर रुपाली गांगुली तक बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तुलना में अधिक फीस भी दी जाती है. इस लिस्ट में निया शर्मा भी हैं जिन्हें भी हाइस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में रखा जा सकता है. आइए जानें ऐसी टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में, जो कि छोटे परदे की हाईएस्ट पेड स्टार हैं. ये दिग्गज अभिनेत्रियां एक एपिसोड या शो के लिए मोटी रकम वसूल करती हैं.

हिना खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर में पहचान बनाने वाली हिना खान टेलीविजन वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं. वो बिग बॉस 11 मे बतौर कंटेस्टेंट की फर्स्ट रनरअप रह चुकी हैं और बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के रूप में दिख चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना खान को प्रति एपिसोड के लिए 1.5 से 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. हिना ने विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड में कदम रखा है, इसके अलावा वो सुपरहिट शो नागिन में भी नजर आ चुकी हैं.

रूपाली गांगुली

बिग बॉस सीजन 1 का हिस्सा रह चुकीं रूपाली गांगुली इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जा रही हैं. बता दें ये शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है. खबर है कि रूपाली को प्रत्येक एपिसोड के करीब 70 हजार रूपये दिए जाते हैं.

जेनिफर विंगेट

जेनिफर छोटे परदे की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनको सरस्वतीचंद्र में अपनी भूमिका कुमुद देसाई, बेहद की माया मेहरोत्रा और बेपनाह की जोया सिद्दीकी के लिए जाना जाता हैं. खबरों के मुताबिक अभिनेत्री पहले 80,000 से 85,000 रु. प्रति एपिसोड लेती थीं लेकिन अब उनकी फीस बढ़कर 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड हो गई है.

निया शर्मा

काली- एक अग्निपरिक्षा, एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, नागिन-4 और इश्क में मरजावां जैसे पॉपुलर शोज में नजर आ चुकीं निया शर्मा टॉप-50 सेक्सिएस्ट एशियाई महिला की सूची में दूसरे स्थान पर रही थीं. खबरों के मुताबिक, वह 75,000 से 80,000 रु. एक एपिसोड का शूटिंग चार्ज लेती हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दिव्यांका को टीवी शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से खूब पॉपुलैरिटी मिली। अपनी जबरदस्त एक्टिंग के कारण उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए इंडियन टेलीविजन अकादमी पुरस्कार और फ्रेश न्यू फेस के टेली अवॉर्ड मिले। दिव्यांका त्रिपाठी को ये है मोहब्बतें में डॉ इशिता भल्ला का किरदार निभाने के लिए भी खूब सहारा गया. बताया जाता है कि दिव्यांका शो के एक एपिसोड के लिए 80,000 से 85,000 रुपए फीस लेती हैं.

सुरभि ज्योति

कुबूल है की जोया और नागिन 3 की नागरानी बेला के रूप में नजर आ चुकीं सुरभि ज्योति ने टीवी शो में काम करने के अलावा पंजाबी फिल्मों इक कुड़ी पंजाब दी, रौला पै गया और मुंडे पटियाला दे में काम किया है। खबरों के अनुसार, नागिन 3 के बाद सुरभि की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई. अब वो 70,000 से 75,000 रु . प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं। बता दें, ज्योति रिलायंस ज्वैल्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें