TMKOC: सब टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) को लेकर लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. इस शो के हर किरदार को दर्शक बहुत पसंद करते हैं, लेकिन अगर बात करें सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले किरदार की, तो जेठालाल और बबीता जी का रिश्ता सबसे पहले आता है. जेठालाल का बबीता जी के लिए लगाव, उनके लिए छोटी-छोटी चीजों में खुश होना और हर वक्त उनके आसपास मंडराना, दर्शकों के लिए कॉमिक रिलिफ के साथ-साथ एक दिलचस्प एंगल भी बना देता है.
जेठालाल और बबीता जी के इस मज़ेदार और एकतरफा लगाव को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बनते हैं. फैंस अक्सर यह पूछते नजर आते हैं कि आखिर जेठालाल इतनी मासूमियत से बबीता जी के प्रति आकर्षित क्यों हैं? वहीं, शो में बबीता जी भी जेठालाल की बातों को बड़े प्यार और समझदारी से हैंडल करती हैं. इस पूरे मामले पर जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी ने 2019 में दिए एक पुराने इंटरव्यू में बड़ी ही सादगी से बात की थी.
‘इसमें मासूमियत है…’
दिलीप जोशी ने 2019 में डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने ऑन-स्क्रीन किरदार जेठालाल की तरह बिल्कुल भी नहीं हैं. उन्होंने कहा, “सबसे पहले, मेरे जीवन में बबीता नहीं है.” बबीता और जेठालाल के बीच की केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए दिलीप ने कहा, “मैंने पहले दिन से ही हमेशा यह माना है कि बबीता-जेठालाल के रिश्ते में कोई अश्लीलता शामिल नहीं है. इसमें मासूमियत है, मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई सीमा पार की है.”
दर्शकों का है भरपूर प्यार
दिलीप जोशी का ये बयान साफ तौर पर दिखाता है कि उन्होंने अपने किरदार को कितनी ईमानदारी से निभाया है. जेठालाल और बबीता जी के बीच का रिश्ता लोगों को हंसाता जरूर है, लेकिन यह कभी भी अशिष्ट या गलत नहीं लगता. शायद यही वजह है कि TMKOC पिछले 17 सालों से दर्शकों के दिलों में बना हुआ है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि समाज के कई पहलुओं को हल्के-फुल्के अंदाज में सामने लाता है. जेठालाल-बबीता जी का ट्रैक भी इसी का हिस्सा है, जो यह दिखाता है कि एकतरफा आकर्षण भी विनम्रता और मासूमियत से भरा हो सकता है.