36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

TMKOC: क्या आप जानते है जेठालाल से लेकर बबीता जी हर एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं?

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah- तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' टीवी की दुनिया में टॉप शो में से एक है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. हर किरदार लोगों को अपनी लाजवाब एक्टिंग से खूब हंसाते- गुदगुदाते है. वर्ष 2008 में शुरू हुआ यह शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है. इस सीरियल के कलाकार काफी मोटी फीस लेते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है इन स्टार्स को हर एपिसोड के बदले कितनी फीस मिलती हैं.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ टीवी की दुनिया में टॉप शो में से एक है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. हर किरदार लोगों को अपनी लाजवाब एक्टिंग से खूब हंसाते- गुदगुदाते है. वर्ष 2008 में शुरू हुआ यह शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है. इस सीरियल के कलाकार काफी मोटी फीस लेते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है इन स्टार्स को हर एपिसोड के बदले कितनी फीस मिलती हैं.

Also Read: TMKOC: ‘बबिता जी’ कर चुकी हैं शाहरुख खान संग इस ऐड में काम, बनी थीं नर्स… VIDEO

जेठालाल

‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ में जेठालाल का किरदार अभिनेता दिलीप जोशी निभा रहे है. शो में उन्हें खूब पसन्द किया जाता है. शो में जेठालाल और बबीता जी की फ्लर्टिंग के दर्शकों ने खूब मज़े लिए और आज भी ले रहे है. वहीं, लॉकडाउन से पहले ही शो मेकर्स ने कलाकारों की फीस में बढ़ोतरी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये का मेहनताना मिलता है. वह शो के लीड कैरेक्‍टर हैं, ऐसे में उनकी फीस सबसे ज्‍यादा है.

तारक मेहता

शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. गोकुल धाम सोसाइटी में उनका बहुत सम्मान किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी फीस की बात करें तो शैलेश भी जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बराबर ही फीस लेते हैं. वह भी हर एपिसोड के लिए मेकर्स को 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जानिए असल जिंदगी में कैसी है तारक मेहता की लव स्टोरी

चंपकलाल जी

तारक मेहता में अमित भट्ट जेठालाल के बाबू जी चंपकलाल का किरदार निभा रहे है. अमित तारक मेहता के उलटा चश्मा के अलावा टीवी शो खिचड़ी,यश बॉस, चुपके-चुपके, गपशप कॉफी शॉप जैसे कई टीवी शोज़ में भी काम कर चुके है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो हर‍ एपिसोड के लिए 70-80 हजार रुपये लेते हैं.

बबीता जी

शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. जेठालाल और बबीता जी के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें