25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC : तारक शो की ‘दीप्ति जासूस’ कर चुकी है कास्टिंग काउच का सामना, एक्ट्रेस बोली- हम एक कमरे में…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 से दर्शकों को हंसाता-गुदगुदाता आ रहा है. शो में कुछ दिन पहले आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) की इंट्री हुई है. दीप्ति जासूस से उन्हें लोगों का प्यार मिल रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का सामना करने को लेकर खुलासा किया है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 से दर्शकों को हंसाता-गुदगुदाता आ रहा है. शो में कुछ दिन पहले आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) की इंट्री हुई है. आराधना इसमें एक दीप्ति जासूस का रोल प्ले कर रही है. दीप्ति जासूस से उन्हें लोगों का प्यार मिल रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का सामना करने को लेकर खुलासा किया है.

आराधना शर्मा ने कास्टिंग काउच पर कही ये बात

‘स्पिलिट्सविला 12’ फेम आराधना शर्मा ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की. आराधना ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान बताया, ‘मेरे साथ एक घटना घटी और मैं इस घटना को अपनी लाइफ में कभी नहीं भूल सकती हूं. यह 4-5 साल पहले हुआ था. उस समय मैं पुणे में पढ़ रही थी. यह मेरे होमटाउन रांची में हुआ था.

गलत तरीके से छूने की…

एक व्यक्ति था जो मुंबई में कास्टिंग कर रहा था. मैं पुणे में मॉडलिंग असाइनमेंट कर रही थी. मैं रांची गई क्योंकि उसने कहा कि वह किसी भूमिका के लिए कास्टिंग कर रहा है. हम एक कमरे में स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे थे. इसके बाद उस व्यक्ति ने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की.’

Also Read: नहीं देखा होगा Anupama की समधन ‘राखी दवे’ का ऐसा अंदाज, तसनीम शेख की पूल फोटोज ने इंटरनेट पर लगाई आग

मैं 19 या 20 साल की थी

इस बारे में आगे बात करते हुए आराधना ने बताया कि, मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है. मैंने उसे धक्का दिया दरवाजा खोला और भाग गयी. यह दुखद था. मैं इसे किसी के साथ कई दिनों तक साझा नहीं कर सकी. जब यह हुआ, मैं 19 या 20 साल की थी. मुझे बहुत बुरा लगा था.’

तारक शो दीप्ति जासूस का रोल कर रही आराधना

बता दें कि आराधना तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दीप्ति जासूस के किरदार से काफी फेमस हो गई है. आराधना असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर उनकी कई खूबसूरत फोटोज मौजूद है. एक्ट्रेस ‘अलादीन- नाम तो सुना ही होगा’ में सुल्ताना तमन्ना का किरदार भी निभा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें