11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शरारत फेम एक्ट्रेस श्रुति सेठ को करानी पड़ी इमरजेंसी सर्जरी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 2020 ने आखिरी झटका दे दिया…

Shruti Seth undergoes emergency surgery : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति सेठ (Shruti Seth) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. कई मुद्दों पर वो खुलकर अपनी राय रखती हैं. अब उन्होंने अपनी एक पोस्ट से फैंस को चौंका दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने अपनी एक तसवीर शेयर कि, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है. हालांकि अब श्रुति की हालत ठीक है, लेकिन ये पता नहीं चल पाया है कि वो किस हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही थी.

Shruti Seth undergoes emergency surgery : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति सेठ (Shruti Seth) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. कई मुद्दों पर वो खुलकर अपनी राय रखती हैं. अब उन्होंने अपनी एक पोस्ट से फैंस को चौंका दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने अपनी एक तसवीर शेयर कि, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है. हालांकि अब श्रुति की हालत ठीक है, लेकिन ये पता नहीं चल पाया है कि वो किस हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही थी.

श्रुति सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा. एक्ट्रेस लिखती है, आखिरकार साल 2020 मेरे लिए भी बुरा बनकर आया. मैं चाहती थी कि इस साल क्रिसमस एंजॉय करूं, न्यू ईयर सेलिब्रेट करूं लेकिन बदकिस्मती से ऐसा कुछ हो नहीं सका. मुझे इमरजेंसी सर्जरी करानी पड़ी है.” उन्होंने कहा कि समय आपको बहुत कुछ सिखा देता है. आप हर समय स्वस्थ नहीं रह सकते.

श्रुति सेठ ने अपने फैंस के साथ सीख शेयर करते हुए लिखा-

-अपनी सेहत को कभी भी लापरवाही से ना लें.

-अस्पताल हमें एहसास करवाते हैं कि घमंड, अहंकार और शख्सियत और जिंदगी के अनुभवों के नीचे हम सभी सिर्फ जीवविज्ञान ही हैं.

-खाना दिमाग के लिए ही एक ड्रग है, बॉडी सिर्फ ग्लूकोस ड्रिप पर भी सर्वाइव कर सकती है.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की ‘भूरी’ का पूल किनारे दिखा जबरदस्त बोल्ड अंदाज, सुमोना की इन तसवीरों ने फैंस को किया क्लीन बोल्ड

-यहां तक ​​कि सबसे बुनियादी शारीरिक कार्य भी कुछ अविश्वसनीय इंजीनियरिंग का काम है, इसलिए हर सुबह सिर्फ अपनी आंखें खोलने और रात को नींद आने पर भी आभारी महसूस करिए.

-अपने शरीर के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि ये आपको जरूरत पड़ने पर वही वापस कर सके.

-अपने आशीर्वाद का एहसास रखें और उन लोगों का साथ बनाए रखें जो आपके बारे में वाकई अच्छा चाहते हैं.

-मैं खुश हूं कि सबकुछ अच्छे समय पर हुआ और ये आखिरी है जो 2020 के स्टोर में मेरे लिए है. मेरे पास वाकई कुछ ऐसे दाग हैं जो गुजरते हुए की विशिष्टता की याद दिलाने के लिए हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि ये मुझे याद दिलाएंगे कि मुझे शुक्रिया करना चाहिए.

-मैं आपको नए साल के लिए कई टन प्यार और सकारात्मकता भेज रही हूं. काश ये हमें दया के साथ ट्रीट करे.

-सभी को नए साल की शुभकामनाएं.

-P.S: मैं भले ही आपको पर्सनली नहीं जानती हूं लेकिन मैं आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रगुजार हूं… हमेशा.

बता दें कि चैनल वी पर श्रुति ने वीजे के तौर पर काम करना शुरू किया था. साल 2001 में श्रुति ने सीरियल ‘श्श्श… कोई है’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘मान’, ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘क्यों होता है प्यार’, ‘कुछ कर दिखाना है’, ‘धक-धक इन दुबई’, ‘रिश्ता डॉट कॉम’ और ‘बाल वीर’ जैसे सीरियल में काम किया. सीरियल ‘शरारत’ में श्रुति को काफी पसंद किया गया था. वो आमिर खान-काजोल के साथ फिल्म ‘फना’ में दिखाई दी थीं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel