Shamshera Song Ji Huzoor Out: यशराज फिल्म्स ने आज रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ का पहला गाना ‘जी हुजूर’ रिलीज कर दिया है. गाने में रणबीर जबरदस्त एक्शन के साथ बच्चों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. रणबीर फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे. पहले कैरेक्टर में वह शमशेरा की भूमिका में है, वहीं दूसरे कैरेक्टर में वे बल्ली के रुप में दिखाई देंगे. गाने की शुरुआत में रणबीर को बल्ली के रुप में अपने कबीले के युवा सदस्यों के साथ खेलते हुए दिखाया गया है. इस गाने को आदित्य नारायण ने गाया है और वोकल शादाब फरीदी ने दिया है. गाने के बोल मिथुन ने लिखे हैं, जिन्होंने इसे कंपोज, अरेंज और प्रोड्यूस भी किया है. चिन्नी प्रकाश ने वीडियो को कोरियोग्राफ किया है. फिल्म में रणबीर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, रोनित बोस रॉय, सौरभ शुक्ला भी हैं. संजय दत्त फिल्म में रणबीर के कट्टर दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं. 1800 के दशक में काल्पनिक शहर काजा पर आधारित, यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है, जो अपने कबीले की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए अथक संघर्ष करता है. फिल्म 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.
Advertisement
Shamshera Song Ji Huzoor:रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का पहला गाना ‘जी हुजूर’ रिलीज, एक्शन करते दिखें एक्टर
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का पहला गाना 'जी हुजूर' आज रिलीज हो गया है. गाने में रणबीर छोटे-छोटे बच्चों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. आदित्य चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement