19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aryan Khan Bail Hearing : आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर में, हाईकोर्ट पहुंच सकते हैं किंग खान

Aryan Khan drug case: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर थोड़ी देर में सुनवाई होगी. सूत्रों की माने तो शाहरुख खान सुनवाई के लिए हाई कोर्ट पहुंच सकते हैं.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन-दिनों क्रूज ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. आर्यन खान की जमानत याचिका पर थोड़ी देर में सुनवाई होगी. सूत्रों की माने तो शाहरुख खान सुनवाई के लिए हाई कोर्ट पहुंच सकते हैं. मंगलवार को पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंड‍िया मुकुल रोहतगी ने किंग खान के लाडले का केस लड़ा था और जज के सामने अपनी सारी दलीलें पेश कर दी थी. वहीं एनसीबी ने बेल का विरोध किया था.

सूत्रों की मानें तो आज दोपहर 2.30 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी. आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 23 दिन गुजर चुके हैं, अब तक केस में कुछ भी नया पहलू नहीं आया है. बावजूद इसके आर्यन को बेल नहीं मिल रही है. अगर वो इतने बड़े परिवार से नहीं होते तो यहां इतनी हलचल नहीं होती.

Also Read: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत, कल फिर होगी सुनवाई

आर्यन क्रूज टर्मिनल पर एक स्पेशल गेस्ट के रुप में आए थे. प्रदीप गाबा ने आर्यन को पार्टी में बुलाया था. आर्यन और अरबाज के पास क्रूज पार्टी की टिकट भी नहीं थी. वहीं एनसीबी की ओर से पंचनामा में फोन सीज करने की कोई जानकारी नहीं दी गई.

आज नहीं मिली बेल तो बढ़ सकती है मुश्किलें

आपको बता दें कि अगर आज आर्यन खान आर्यन को बेल नहीं मिला तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि कोर्ट 29 अक्टूबर, शुक्रवार तक खुला है. इसे बाद दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी.

2 अक्टूबर को एनसीबी ने की थी कार्रवाई

आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बीते 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें किला कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें एनसीबी कस्टडी में भेजा. बाद में एनसीबी कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Also Read: कौन हैं मुकुल रोहतगी, जिन्हें शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की जमानत के लिए किया हायर

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel