सपना चौधरी अपने डांस वीडियोज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका कोई भी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है उनका एक नया गाना शीशा देखूंगी जरूर SHEESHA DEKHUNGI JARUR खूब वायरल हो रहा है. यह गाना 5 अप्रैल को रिलीज हुआ है और अबतक इसे 749,060 व्यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है. इस सॉन्ग को एके जट्ट ने गाया है और इस गाने में सपना चौधरी और प्रेम वत्स नजर आ रहे हैं.